Happy Krishna Janmashtami 2022 Wishes Images Messages Quotes Status Greetings in Hindi: कान्‍हा के जन्‍मदिन का पर्व या‍नि जन्‍माष्‍टमी 2020 का त्‍योहार हम सबके जीवन में उल्‍लास लेकर आ गया है। हर साल की तरह इस बार भी जन्‍माष्‍टमी दो दिन यानि 11 अगस्‍त और 12 अगस्‍त को मनाई जाएगी। तो इस जन्‍माष्‍टमी सभी को भेजें भक्ति भाव से सजी शुभकामनाएं....

Happy Janmashtami 2022 Wishes, Messages, Quotes, Greetings in Hindi : हम सबके बाल गोपाल यानि कृष्ण जी के बर्थडे सेलीब्रेशन का दिन जन्‍माष्टमी 2020 आ चुका है। पंडितों के मुताबिक इस साल भी जन्‍माष्टमी का त्‍योहार 2 दिन मनाया जा रहा है। यूं तो जन्‍माष्टमी भाद्रपद मास में कृष्ण पक्ष की अष्टमी को मनाया जाता है। अष्टमी 11 अगस्‍त की रात में रहने के कारण सभी स्मार्त यानी गृहस्थ भक्‍त मंगलवार को जन्‍माष्टमी मना सकते हैं। जबकि अन्‍य मान्‍यता के मुताबिक रोहणी नक्षत्र में जन्‍माष्टमी श्रेष्ठ मानी जाती है। ऐसे में 12 अगस्‍त के दिन वैष्णव भक्‍त, साधु संत समाज और इस्‍कॉन समेत तमाम मंदिरों में जन्‍माष्टमी मनाई जाएगी। कोरोना संकट और लॉकडाउन के बीच अगर आप भव्‍य जन्‍माष्टमी सेलीब्रेशन में शामिल नहीं हो पा रहे हों, तो कोई बात नहीं। आप अपने भी दोस्‍तों और रिश्‍तेदारों को जन्‍माष्टमी की शुभकामनाएं देकर उन्‍हें प्रसन्‍न कर सकते हैं।

Happy Krishna Janmashtami 2020 Wishes, Images, Messages, Quotes, Status, Greetings: अब जबकि कृष्ण जन्‍माष्टमी की धूम 2 दिन रहने वाली है, तो आप भी जबकर सेलीब्रेट करें कान्‍हा का जन्‍मदिन और सबको भेजें ये प्‍यारी सी शुभकामनाएं और स्‍टेट्स में लगाएं चुनी हुई इमेजेस।
1: फिर से कृष्ण जन्माष्टमी आई है
माखन की हांडी ने फिर मिठास बढ़ाई है,
कन्‍हैया की लीला है सबसे प्यारी
वो दे तुम्हें दुनिया भर की खुशियां सारी।
हैप्पी जन्माष्टमी 2020

2: कृष्ण जन्माष्टमी मंगलमय हो
ओम नमो भगवते वासुदेवाय,
जय श्री राधे जय श्री कृष्णा,
कृष्ण जन्माष्टमी की शुभकामनाएं...

3: आनंद उमंग भयो, जय हो नन्द लाल की
नन्द के आनंद भयो, जय कन्हिया लाल की...
कृष्ण जन्माष्टमी की शुभकामनाएं...

7: जय श्री कृष्ण
मंगल मूरत आपकी कृपा अपरम्पार
ऐसे श्री कृष्ण को हम सबका नमस्कार
हैप्पी जन्माष्टमी 2020

8: कोटि ब्रह्माण्ड के अधिपति लाल की
हाथी घोड़ा पालकी, जय कन्हैया लाल की
Happy Krishna Janmashtami 2020

9: कान्‍हा के कदम आपके घर आएं
आप खुशियों के दीप जलाएं,
परेशानियां आपसे आंखे चुराएं
कृष्ण जन्माष्टमी 2021 की शुभकामनाएं...

Posted By: Chandramohan Mishra