Happy Karwa Chauth 2022 Wishes Images Quotes messages Greetings SMS Shayari Photos Facebook-Whatsapp Status Hindi: पति पत्‍नी के रिश्‍ते में एक नई गर्माहट और ताजगी लाने वाला करवाचौथ का प्‍यार भरा त्‍योहार इस साल 13 अक्‍टूबर को मनाया जा रहा है। इस दिन अपनी लविंग पार्टनर को खास अदा के साथ प्‍यार भरा मैसेज देना तो बनता है। तो यहां से चुनें दिल छू लेने वाले ये खूबसूरत मैसेज कोट्स व फोटो और अपने पार्टनर संग कीजिए शेयर...

इंटरनेट डेस्‍क (कानपुर)। Happy Karwa Chauth 2022 Wishes, Images, Quotes, messages, Greetings, SMS, Shayari, Photos, Facebook-Whatsapp Status : दिवाली से लगभग 20 दिन पहले चौथ के चांद को देखने के लिए सुहागन महिलाओं की आंखें तरसती रहती हैं, क्‍योंकि यह करवाचौथ का चांद उनके पति की लंबी आयु और उनके साथ का आशीर्वाद लेकर आता है। इस साल करवाचौथ 13 अक्‍टूबर, गुरुवार को मनाया जा रहा है। करवाचौथ पर महिलाएं निर्जला व्रत रखती हैं और रात में करवा मां की पूजा और चंद्रदर्शन के बाद पति के हाथों पानी पीकर अपना व्रत पूरा करती हैं। पत्‍नी की ऐसी मोहब्‍बत देखने के लिए पति भी बेताब से नजर आते हैं। तो प्‍यार के इस त्‍योहार को बनाएं और भी खास, इन खूबसूरत मैसेजेस और तस्‍वीरों के साथ। इन्‍हें अपने लविंग पार्टनर संग शेयर करेंगे तो उनके दिल में भी आपका प्‍यार हमेशा अमर रहेगा...

1: व्रत रखा है मैंने
बस एक प्‍यारी सी ख्‍वाइश के साथ,
हो लंबी उमर तुम्‍हारी
हर जन्‍म में मिले तुम्‍हारा ही साथ
हैप्‍पी करवा चौथ 2022

5: करवाचौथ तो बहाना है
हमें तो अपना प्‍यार
दिल से जताना है...
शुभ करवाचौथ

6: चांद मे दिखती है मुझे
मेरे पिया की सूरत,
चाँद संग चांदनी सी
मुझे भी है उनकी जरुरत
Happy Karwa Chauth...

Karwa Chauth Pooja Thali Easy Decoration Ideas: करवा चौथ की पूजा थाली बनाएं सबसे निराली, ट्राई करें ये डेकोरेशन स्‍टाइल

7: हमें आपकी एक झलक मिल जाए
तो ये व्रत सफल हो जाए
हम बैठे हैं आपके इंतजार में
आप आएं तो यह व्रत पूरा हो जाए
करवाचौथ की हार्दिक शुभकामनाएं

10: जब तक ना देखें सूरत आपकी
ना सफल होगा यह त्योहार हमारा,
आकर जल्दी दिखा दो अपनी सूरत
करवा दो करवा चौथ सफल हमारा...
Happy Karva Chauth 2022

Posted By: Chandramohan Mishra