Happy Shastri Jayanti 2022 Wishes Images Quotes messages Status Greetings in Hindi : भारत भूमि के सच्‍चे लाल यानि शास्‍त्री जी का जन्‍मदिन 2 अक्‍टूबर को होता है। इसी दिन राष्‍ट्रपिता महात्‍मा गांधी की भी जयंती होती है। तो इस खास दिन को करें सेलीब्रेट और सभी को भेजें शास्‍त्री जयंती की शुभकामनाएं...

Happy Shastri Jayanti 2022 Wishes, Quotes, Images, Status, messages, Greetings: जवाहर लाल नेहरू के बाद भारत के दूसरे प्रधानमंत्री रहे लाल बहादुर शास्‍त्री और राष्ट्रपिता महात्‍मा गांधी का जन्‍मदिन एक ही दिन 2 अक्‍टूबर को होता है। शास्‍त्री जी को याद करके हर उस शख्‍स को विशेष प्रेरणा मिलती है, जो अभावों में जीते हुए कुछ बड़ा करना का सपना देखता हो। 2 अक्‍टूबर 1904 को यूपी के मुगलसराय में जन्‍में लाल बहादुर शास्‍त्री जी ने तमाम मुश्किलों के बीच अपनी पढ़ाई पूरी की, फिर भी अपनी लगन और आम लोगों के प्रति उनके सद्भाव के कारण वो भारतीय राजनीति में ऊँचे मुकाम पर पहुंचे और आजाद भारत के दूसरे प्रधानमंत्री बने। शास्‍त्री जी काफी कम उम्र में ही भारतीय स्‍वतंत्रता की लड़ाई में कूद पड़े थे। उन्‍होंने ने ही नारा दिया था 'जय जवान, जय किसान'। 2 अक्‍टूबर को शास्‍त्री जी के जन्‍मदिन पर उनके यादगार कोट्स सभी को भेजकर, उन्‍हें दीजिए सच्‍ची श्रद्धांजलि...

Happy Lal Bahadur Shastri Jayanti 2022 Wishes, Quotes, Images, Status, messages, Greetings : शेयर करें शास्‍त्री के कुछ सबसे यादगार और बेहतरीन कोट्स, जिन्‍हें सुनकर दिल में कुछ कर गुजरने का नया जोश पैदा हो जाता है।

1: लोगों को सच्चा लोकतंत्र या
स्वराज कभी भी असत्य और
हिंसा से प्राप्त नहीं हो सकता है
शास्त्री जयंती की शुभकामनाएं...

2: जो शासन करते हैं उन्हें
देखना चाहिए कि लोग प्रशासन
पर किस तरह प्रतिक्रिया करते हैं
अंततः जनता ही मुखिया होती है
- शास्त्री जी

Happy Gandhi Jayanti 2021 Wishes : आज राष्ट्रपिता को करें दिल से नमन, ये यादगार मैसेज और कोट्स सभी को भेजकर

3: आज़ादी की रक्षा केवल
सैनिकों का काम नही है।
पूरे देश को मजबूत होना होगा।
शास्त्री जयंती की शुभकामनाएं...

4: कानून का सम्मान किया जाना चाहिए
ताकि हमारे लोकतंत्र की बुनियादी
संरचना बरकरार रहे और साथ ही
मजबूत बने - लालबहादुर शास्त्री

5: जैसा मैं दिखता हूँ, उतना
साधारण मैं हूँ नहीं।
- शास्त्री जी
शास्त्री जयंती की शुभकामनाएं

Lal Bahadur Shastri Jayanti 2021: लाल बहादुर शास्त्री के 10 कथन, जो आज भी याद किए जाते हैं

9: शास्त्री जी का जन्मदिन
हम सब के लिए एक पर्व है,
ऐसे वीर सपूत पर तो
भारत माता को बड़ा गर्व है
हैप्‍पी शास्त्री जयंती 2021

7: अगर आप होशियार हैं,
तो सारा संसार आपके समक्ष
मूर्ख बनने के लिए आपका
इंतजार कर रहा है।
शास्त्री जयंती की शुभकामनाएं...

8: मेरी समझ से प्रशासन
का मूल विचार यह है कि
समाज को एकजुट रखा जाये
ताकि वह विकास कर सके
और अपने लक्ष्यों की तरफ बढ़ सके
शास्त्री जयंती की शुभकामनाएं...

6: आर्थिक मुद्दे हमारे लिए सबसे ज़रूरी हैं
और यह बेहद महत्त्वपूर्ण है कि हम
अपने सबसे बड़े दुश्मन गरीबी
और बेरोजगारी से लड़ें।
शास्त्री जयंती की शुभकामनाएं...

Posted By: Chandramohan Mishra