Maha Shivratri 2023 Wishes Images Quotes status Messages SMS Shayari Greetings in Hindi: भोलेनाथ का प्रिय पर्व महाशिवरात्रि इस साल 18 फरवरी को मनाया जा रहा है। यह दिन शिव और शक्ति के महामिलन का प्रतीक माना जाता है। शिवभक्ति के इस पर्व को बनाएं खास और सभी के साथ शेयर करें शिव का पावन अहसास। सभी के साथ शेयर करें ये भक्तिमय मैसेज कोट्स और तस्‍वीरें...

इंटरनेट डेस्‍क (कानपुर)। Happy MahaShivratri 2023 Wishes, Images, Quotes, status, Messages, SMS, Shayari, Greetings: शिवरात्रि का पर्व यूं तो साल के हर महीने आता है, लेकिन महाशिवरात्रि तो सबसे खास है। फाल्गुन माह में कृष्ण पक्ष की चतुर्दशी तिथि को मनाई जाने वाली शिवरात्रि को महाशिवरात्रि कहते हैं। पौराणिक मान्‍यता कहती है कि यही वो दिन है, जब भगवान शिवशंकर का विवाह हुआ था। इस दिन सभी लोग घरों से लेकर शिवालय तक शिवलिंग की पूजा अर्चना करते हैं। तमाम शिवभक्ति इस दिन मिट्टी के शिवलिंग बनाकर उनका रुद्राभिषेक करते हैं। इस वर्ष 18 फरवरी, शनिवार को महाशिवरात्रि मनाई जा रही है। महाशिवरात्रि पर भोलेनाथ की पूजा अराधना का विशेष महत्‍व है। तभी तो आज के दिन हर कोई शिवकृपा पाना चाहता है।

Happy MahaShivratri 2023 Wishes, Images, Quotes, status, Messages, SMS, Shayari, Greetings: इस महाशिवरात्रि सभी अपनों को भेजें शुभकामना संदेश और भोलेनाथ से जुड़े भक्तिमय मैसेज, कोट्स और तस्‍वीरें...

1: ॐ में ही आस्था, ॐ में ही विश्वास
ॐ में ही शक्ति, ॐ में ही सारा संसार
ॐ से ही होती हैं अच्छे दिन की शुरुआत
जय शिव शंकर!

4: महादेव तेरे बगैर, सब व्यर्थ है मेरा
मैं हूं तेरा शब्द, और तू अर्थ है मेरा
महाशिवरात्रि की शुभकामनाएं...

5: आई है शिवरात्रि मेरे भोले का है दिन
शिव की भक्ति में डूब जाने दो
शिव के चरणों में मुझे शीश झुकाने दो
हैप्‍पी महाशिवरात्रि 2023

8: शिव की भक्ति से नूर मिलता है
सबके दिलों को सुकून मिलता है
जो भी लेता है दिल से भोले का नाम
भोले का आशीर्वाद उसे जरूर मिलता है...

9: हाथों की लकीरें अधूरी हो तो किस्मत अच्छी नहीं होती
हम कहते है की शिर पर हाथ महादेव का हो,
तो लकीरों की ज़रूरत नहीं होती
हैप्‍पी महाशिवरात्रि 2023...

12: शिव सत्य है, शिव अनंत है
शिव अनादि है, शिव भगवंत है,
शिव ओंकार है, शिव ब्रह्म हैं
शिव शक्ति है, शिव भक्ति है...
महाशिवरात्रि की हार्दिक शुभकामनाएं...

Posted By: Chandramohan Mishra