Happy Mother's Day 2022 Wishes Images Status Shayari Quotes Messages in Hindi: मां चाहे मेरी हो या आपकी हमारे लिए उन्‍होंने रात-दिन की परवाह किए बिना न जाने क्‍या कुछ नहीं किया। क्‍या आपने कभी सोचा कि हमने अपनी मां के लिए कुछ ऐसा किया जो उनके दिल को छू ले। अगर अबतक ऐसा नहीं किया तो इस मदर्स डे यानि 8 मई को करें कुछ ऐसा कि मां का दिल हो जाए बाग-बाग...

(इंटरनेट डेस्‍क) Happy Mother's Day 2022 Wishes, Images, Status, Shayari, Quotes, Messages : कहते हैं कि इस दुनिया में किसी बच्‍चे के लिए मां से बढ़कर कोई नहीं है। मां वो शब्‍द है, जिसमें शायद पूरी दुनिया का प्‍यार और स्‍नेह छिपा हुआ है। हम चाहे कितने भी बड़े हो जाएं, लेकिन अपनी मां के लिए हम बच्‍चे ही रहते हैं। सभी मांओं को सम्‍मान देने और उनके खुशी के नाम है एक दिन मदर्स डे। दुनिया भर में मदर्स डे मई महीने के दूसरे संडे को सेलीब्रेट किया जाता है। साल 2022 में मदर्स डे 8 मई को मनाया जा रहा है। इस दिन लोग अपनी मां को विश करके उन्‍हें फूल या कोई गिफ्ट देते हैं और पूरा दिन उनके साथ बिताने की कोशिश करते हैं। तो इस साल ढेर सारे समय के साथ पूरे दिल से मनाएं मदर्स डे और अपनी मां के लिए इस दिन को यादगार बना दें। अगर आप अपनी मां से दूर हैं, तो उन्‍हें प्‍यार भरा संदेश या डिजिटल कार्ड भेजकर उनके प्रति अपने प्‍यार का अहसास करा सकते हैं।

यहां से चुनें अपनी पसंद के मैसेज, कोट्स, स्‍टेट्स, पिक्‍स और शेयर करें सभी के साथ...

1: जिस पर लिखने को शब्द कम पड़ जाएं
माँ वो शब्द है … जो सबको नि:शब्द कर जाए
मदर्स डे की शुभकामनाएं

2: किसी ने रोज़ा रखा, किसी ने उपवास रखा
पर याद रखना, कुबूल उसी का होगा
जिसने अपनी मां का ख़्याल रखा...
मातृत्‍व दिवस की बधाई

3: जो आपकी खुशी के लिये हार मान लेती है,
पर उससे आप कभी जीत नही सकते...
वैरी हैप्‍पी मदर्स डे 2022

4: माँ घर में दिल की धड़कन की तरह है
उसके बिना तो कोई दिल की धड़कन
ही महसूस नहीं होती... हैप्पी मदर्स डे 2022

9: मंजिल दूर और सफर बहुत है
छोटी सी जिंदगी की फिक्र बहुत है,
मार डालती यह दुनिया कब की हमको
लेकिन मां की दुआओं में असर बहुत है
हैप्पी मदर्स डे 2022

10: जब हमें बोलना भी नही आता था
तब भी हमारी हर एक बात समझ जाती थी माँ,
और आज जब हम बोलना सीख गए
तो बात-बात पर बोलते हैं, 'छोड़ो आप नहीं समझोगी मां'...
मदर्स डे की शुभकामनाएं...

Posted By: Chandramohan Mishra