Happy New Year 2020: Priyanka Chopra Nick Jonas ने एक दूसरे को Kiss कर किया 2020 का वेलकम
Happy New Year 2020 Priyanka Chopra Nick Jonas ने न्यू ईयर 2020 का अलग अंदाज में वेलकम किया। इस दौरान उनके सेलीब्रेशन का एक वीडियो सामने आया है जो जमकर वायरल हो गया है।
लॉस एंजिल्स (आईएएनएस)। एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा और उनके पति निक जोनास, ने एक सुपर Kiss के साथ नए साल 2020 का वेलकम किया। इस इमोशनल पल का वीडियो वायरल हो रहा है।
कंसर्ट के दौरान स्टेज पर किया किसयह नजारा फ्लोरिडा में बीती रात जोनास ब्रदर्स की कंसर्ट का है। जिसमें निक, केविन और जोए स्टेज पर परफार्मेंस दे रहे हैं, प्रियंका के साथ डेनियल और सोफी टर्नर उन्हें पीछे से से चीयर करते नजर आती हैं। जैसे ही घड़ी ने 12 बजाए, सभी शैंपेन के साथ एक साथ स्टेज पर नजर आते हैं। वीडियो में, सोफी और जो किस करते नजर आ रहे हैं, इस बीच प्रियंका और निक भी स्टेज पर एक दूसरे को किस कर न्यू ईयर का वेलकम करते दिखाई देते हैं।View this post on Instagram
साल 2018 में हुई प्रियंका-निक की शादी
प्रियंका ने निक के साथ 2018 में शादी की थी और यह कपल सोशल मीडिया पर प्यार भरे पोस्ट शेयर करता रहता है। पिछले साल क्रिसमस पर, निक ने उन्हें एक स्नोमोबाइल उपहार दिया था। प्रियंका ने स्नोमोबाइल ड्राइविंग का एक वीडियो साझा करने के लिए इंस्टाग्राम का सहारा लिया। उन्होंने उसे कैप्शन दिया: 'सांता मेरे बैट मोबाइल पर चलकर आए! आह! मेरे पति मुझे बहुत अच्छी तरह से जानते हैं! थैंक्यू बेबी! आई लव यू सो मच!