Happy Raksha Bandhan 2020 Wishes Images Quotes Messages Greetings shayari SMS Greetings : रक्षाबंधन का त्‍योहार इस साल 3 अगस्‍त को मनाया जा रहा है। कोरोना के कारण इस त्‍योहार को फीका मत होने दीजिए बल्कि अपने भाई बहन को खास तरह से विश करके राखी के त्‍योहार को और भी यादगार बनाइए। तो इस राखी पर्व पर शेयर करें प्‍यार व स्‍नेह से सजी ये ढेर सारी शुभकामनाएं...

Happy Raksha Bandhan 2021 Wishes, Images, Quotes, Messages, Status, Greetings, shayari, SMS, Greetings: भाई-बहन पास हों या दूर, उनके लिए रक्षाबंधन यानि राखी का त्‍योहार बहुत ही खास मायने रखता है। इस त्‍योहार को सेलीब्रेट करके हर भाई बहन अपने इस रिश्‍ते को और भी मजबूत बनाते हैं। बहन द्वारा भाई की कलाई पर राखी बांधने पर भाई यह बात भले ही जुबां से न कहते हों, लेकिन वो दिल से यह बात कहते हैं कि अपनी बहन की खुशी के लिए वो कुछ भी करने को तैयार रहेंगे। साथ ही हर गम और हर मुश्किल में बहन की ताकत बनेंगे। रक्षाबंधन के पर्व पर अगर आपके भाई या बहन आपसे दूर हैं तो आप उन्‍हें एक प्‍यारा सा मैसेज या ग्रीटिंग भेजकर उन्‍हें अहसास करा सकते हैं कि आप हमेशा उनके साथ खड़े हैं।

Happy Raksha Bandhan 2020 Wishes, Images, Quotes, Messages, Greetings, shayari, SMS, FB-Whatsapp Status, Greetings in Hindi: यहां से चुनिए अपनी पसंद का खूबसूरत मैसेज व तस्‍वीर और अपने भाई या बहन को भेज दीजिए रक्षाबंधन की शुभकामनाओं के साथ... ताकि उन्‍हें यह त्‍योहार लगे और भी खास....

1: बहन वो होती है
जो माँ और दोस्त
दोनों बन कर भाई
से रिश्ता निभाती है।
Happy Raksha Bandhan 2020

2: रेशम की डोरी फूलो का हार
सावन में आया राखी का त्यौहार,
बहन की खुशी में भाई की खुशी है
देखो दोनों में कितना है प्यार।
रक्षा-बंधन की शुभकामनाएं

6: आपकी चर्चा है हर गली में
हर लड़की के दिल में आपके लिए प्यार है,
ये कोई चमत्कार नही समय ही ऐसा है
क्‍योंकि आज राखी का त्यौहार है।
Happy Raksha Bandhan 2021

7: हर लड़की को आपका इंतजार है,
हर लड़की आपके लिए बेकरार है,
हर लड़की को आपकी आरजू है, दोस्त
ये आपका कमाल नहीं
राखी का त्यौहार है।
Happy Raksha Bandhan 2021

8: वो बचपन की शरारते, वो झूलों पर खेलना
वो पापा का डांटना, वो मां का लाड-प्यार
पर एक चीज जो इन सब में खास है
वो है मेरी बहन का प्यार
हैप्‍पी रक्षाबंधन 2020

9: है ये कच्चे धागों का बंधन
टूट के भी कभी नहीं टूट पायेगा,
बंधेगी राखी सूनी कलाई पर
और तिलक माथे पर सज जायेगा,
है ये बंधन एक विश्वास का
जिंदगी भर साथ निभाएगा
रक्षा-बंधन की शुभकामनाएं...

Posted By: Chandramohan Mishra