Happy Vasant Panchami 2022 wishes Quotes & Status : पतझड़ और पेड़ों पर नए पत्‍तों के आने के साथ ही बसंत के मौसम की शुरुआत हो चुकी है। बसंत पंचमी ज्ञान और विद्या की देवी मां सरस्‍वती का त्‍योहार है। तो इसकी शुभकामनाएं भेजकर सबका दिन बनाएं शानदार। तो देखिए और फॉरवर्ड कीजिए बसंत पंचमी के खूबसूरत मैसेज और कोट्स।

Happy Vasant Panchami 2022 wishes & Quotes : नेचर को नया रूप रंग देने वाला वसंत का त्‍योहार आ चुका है। साल 2020 में वसंत पंचमी का फेस्टिवल दो दिन मनाया जाएगा। जी हां कुछ लोग इसे 29 जनवरी को तो बाकी लोग 30 जनवरी को यह फेस्टिवल मनाएंगे। दोनों ही दिन पंचमी तिथि रहने के कारण आप भी दोनों दिनों में किसी भी दिन मां सरस्‍वती की पूजा कर सकते हैं।

Happy Saraswati Puja 2020 Wishes : इसके साथ ही इस त्‍योहार पर अपने खास दोस्‍तों और रिश्‍तेदारों को भेजिए ये खूबसूरत शुभकामना संदेश और अपने Whatsapp-Facebook स्‍टेट्स में लगाइए ये खूबसूरत तस्‍वीरें, जो आपके त्‍योहार को और भी खास बना देंगी।

1: इस साल का यह बसंत
आपको खुशियां दे अनंत
प्रेम और उत्‍साह से
भर दे जीवन में रंग
हैप्पी बसंत पंचमी 2020|

2: किताबों का साथ हो और पढाई दिन रात हो,
जिंदगी के हर इम्तिहान में आप हमेशा पास हो।
सरस्वती पूजा और बसंत पंचमी की हार्दिक शुभकामनाएं।

3: फूलों की वर्षा, शरद की फुहार, सूरज की किरणे,
खुशियों की बहार, चन्दन की खुशबु,
अपनों का प्यार, शुभ हो आपके लिए,
बसंत पंचमी का त्योहार।

Vasant Panchami Subh Muhurat : इस दिन करें मां सरस्‍वती की पूजा, मिलेगा उत्‍तम फल

4: पीले पीले सरसों के फूल, पीली उड़े पतंग,
रंग बरसे पीला और छाये सरसों सी उमंग।
आपके जीवन में रहे सदा बसंत के रंग।
बसंत पंचमी की हार्दिक शुभकामनाएं।

जानिए वसंत पंचमी के दिन सरस्‍वती पूजा का शुभ मुहूर्त

5: बसंत है माँ सरस्वती का त्योहार
आपके जीवन में आए सदा बहार
सरस्वती द्वार आपके विराजे हरपल
हर काम आपका हो जाये सफल
सरस्वती पूजा और बसंत पंचमी की शुभकामनाएं

Happy Vasant Panchami 2020 : अपने फ्रेंड्स व फैमिली को दें बधाई, भेंजे 10 शानदार मैसेज

var url = 'https://www.youtube.com/amp-youtube/ggCQo-cyX90'; var type = 'youtube'; var width = '100%'; var height = '360px'; var div_id = 'playid52'; playvideo(url,width,height,type,div_id);

Posted By: Chandramohan Mishra