वैलेंटाइन वीक में चौथा द‍िन टेडी डे के रूप में मनाया जा रहा है। बीते द‍िनों की तरह टेडी डे भी काफी स्‍पेशल है। इस दिन लोग अपनों को और लव कपल एक दूसरे को टेडी उपहार में देते हैं। रूठे यार और प्‍यार को मनाने के लिए यह एक नायाब तोहफा माना जाता है। ऐसे में आइए इस जानें क्‍यों टेडी होता है इतना खास और क्‍या है इसका इति‍हास...


हर दिल अजीज होता है ये टेडीआज के दौर में टेडी एक खूबसूरत खिलौना होता है। यह हर दिल अजीज होता है। बच्चों के साथ-साथ यह युवाओं के दिल के भी काफी करीब होता है। ऐसे में टेडी डे पर प्यार के इजहार से लेकर रूठे यार और प्यार को मनाने के लिए इसे दिया जा सकता है। टेडी से शेयर कर सकते दिल की बातबहुत से लोग टेडी से अपने दिल की बात भी शेयर करते हैं। अपसेट होने पर उनके सामने आंसू भी बहाने में पीछे नही रहते हैं। लड़कियों को तो टेडी बियर बहुत पसंद होता है। इसलिए आज पार्टनर के दिल के करीब जाने के लिए यह उपहार दिया जा सकता है। दुनिया का सबसे छोटा और बड़ा टेडी
इस दुनिया में सबसे बड़ा टेडी अमेरिका में 2008 में बनाया गया था। इसकी हाइट 55 फुट है। वहीं एंक इंच से भी कम का टेडी भी बन चुका है। साउथ अफ्रीका की माइक्रोबियर मेकर शेरिल मॉस 0.29 इंच का क्यूट टेडी बनाकर सबको हैरान कर चुकी हैं।


Rose Day से हुई शुरुआत, अगर लाइफ में है कोई स्पेशल तो वैलेंटाइन वीक के ये 7 दिन ऐसे करें सेलिब्रेशन

 

Posted By: Shweta Mishra