वैलेंटाइन डे 14 फरवरी को मनाया जा रहा है। अगर आप इस बार अपने लव वंस को कुछ शानदार गिफ्ट देना चाहते हैं तो इन पांच गिफ्ट पर नजर डाल सकते हैं। जानिए लिस्ट में क्या-क्या है शामिल।

कानपुर (इंटरनेट डेस्क)। वैलेंटाइन डे हर साल 14 फरवरी को दुनिया भर में मनाया जाता है। इसे 'फीस्ट ऑफ सेंट वैलेंटाइन' के रूप में भी जाना जाता है, वैलेंटाइन डे आपको किसी ऐसे व्यक्ति के लिए अपनी भावनाओं को व्यक्त करने का अवसर देता है जिसे आप प्यार करते हैं और प्यार करते हैं। वैलेंटाइन डे पर, किसी से अपने प्यार का इजहार करने के बहुत सारे तरीके हैं। आप उन्हें डिनर के लिए बाहर ले जा सकते हैं या एक छोटी यात्रा की योजना बना सकते हैं। इसके अलावा वैलेंटाइन डे पर गिफ्ट देकर अपने पार्टनर को खास होने का अहसास भी दिला सकते हैं।

गिफ्ट हैंपर्स
मार्केट में बहुत सारे गिफ्ट हैम्पर्स उपलब्ध हैं। इसमें परफ्यूम, कीरिंग, पेन, वॉलेट, बेल्ट, आदि शामिल हैं। इसी प्रकार, गर्लफ्रेंड या पत्नी को चॉकलेट, फूल, टैडी, स्किनकेयर जैसी चीजें गिफ्ट हैम्पर्स दे सकते हैं।

वाॅच या ड्रेस
वैलेंटाइन पर शानदार डेट पर जाने की तैयारी कर रहे हैं तो क्यों न पार्टनर को खूबसूरत ड्रेस देकर उन्हें आकर्षक बनाया जाए। इसके लिए आप अपने ब्वाॅयफ्रेंड या पति को खूबसूरत घड़ी दे सकते हैं। वहीं गर्लफ्रेंड या पत्नी के लिए कोई भी ड्रेस देकर उन्हें सरप्राइज गिफ्ट कर सकते हैं।

हैंडमेड कार्ड
हैंडमेड कार्ड के बारे में आपको यह तो पता ही होगा कि, इसे हाथ से बनाया जाता है। मगर इस बार अपने प्यार को स्पेशल गिफ्ट देने के लिए इसे मार्केट से खरीदने के बजाए आप खुद अपने हाथ से बनाएंगे तो आपके पार्टनर को यह सुखद अहसास देगा। रेडीमेड और खुद से बनाई चीज में मामूली सा अंतर होता है मगर ये अंतर आपके पार्टनर को आपके और करीब ले आएगा। आप अपनी पसंद के अनुसार कोई भी कार्ड चुन सकते हैं बस उसे कैसे प्रेजेंट करना है, यह आपकी फीलिंग्स पर डिपेंड करता है। तो हो जाइए शुरु और दीजिए अपने प्यार को एक शानदार उपहार।

Posted By: Abhishek Kumar Tiwari