Happy Valentine's Day 2024 Wishes love Quotes Greetings in Hindi: जवां दिलों को जिस दिन का रहता है इंतजार वो 14 फरवरी यानि वैंलेंटाइन डे आ गया है तो अगर आप अभी तक अपने प्‍यार का इजहार नहीं कर पाए हैं तो अब न करें किसी बात का इंतजार और डूब जाएं अपने प्‍यार के आगोश में। उनको शेयर करें ये खास मैसेज और कोट्स्।

कानपुर (इंटरनेट डेस्‍क)। Happy Valentine's Day 2024 Wishes, Love Quotes in Hindi: प्‍यार के त्‍योहार यानि वैलेंटाइन डे पर शायद हर जवां दिल यही सोच रहा होता है कि वो कैसे अपने लविंग पार्टनर को अपने और करीब ला सके। इसी कश्‍मकश में लोग अपने ब्‍वॉयफ्रेंड या गर्लफ्रेंड के लिए उनकी पसंद के गिफ्ट खरीदने में काफी मेहनत करते हैं, फिर भी कई बार बात नहीं बनती। तो क्‍या करें? हम यह नहीं कह रहे कि वैंलेंटाइन डे सिर्फ अनमैरिड कपल ही मनाते हैं कुछ मैरिड कपल भी अपने सोलमेट को खुश करने के लिए वैंलेंटाइन डे कुछ खास जरूर करते हैं। आप उनकी पसंद के लिए जो चाहे करें, लेकिन सबसे पहले प्‍यार भरे कुछ अल्‍फाज़ जरूर कहें या लिखकर दें, क्‍योंकि कई बार इसी की कमी रह जाती है और प्‍यार अपने परवान पर नहीं पहुंच पाता। तो सबकुछ क्‍लीयर है ना। यहां से चुनें अपनी पसंद के कुछ मैसेज, लव कोट्स, शायरी और शेयर करें लविंग पार्टनर के साथ... जो बन जाए यादगार

यहां से चुनें अपनी पसंद के Happy Valentine's Day 2024 Wishes, Quotes and Shayari in Hindi:

1: आरजू है मेरी कि तू मेरे पास आ जाए
और फिर उम्र भर कहीं और न जाए

2: 7 जन्मों से तेरा इंतज़ार किया
हर जन्म में तेरा दीदार किया,
एक बार नहीं तुझको सौ बार प्यार किया...
Happy Valentine Day 2024

6: वो पूछते हैं
क्या हुआ है तुम्हें
अब उन्हें कैसे बताएं, कि
उन्हीं से मोहब्बत हुई है…

7: कितनी खूबसूरत सी
लगने लगती है जिंदगी,
जब कोई तुम्हारे पास आकर
घुटनों के बल बैठकर तुमसे पूछे
Will you be my Valentine

8: सुनो… ज़रा
फीकी सी ज़िन्दगी में,
मीठी चाय सी हो तुम….
Happy Valentine Day My Love

9: मोहब्बत इतनी ख़ामोशी से करो
कि तुम्हारी शादी शोर मचा दे…
हैप्‍पी वैलेंटाइन डे 2024

10: गुलाब की खूबसूरती भी फीकी सी लगती है
जब तेरे चेहरे पर मुस्कान खिल उठती है,
यूं ही मुस्कुराते रहना मेरे प्यार तू
तेरी खुशियों से मेरी सांसे जी उठती हैं...

11: बाज़ार के रंगों से रंगने की मुझे जरुरत नहीं
किसी की याद आते ही ये चेहरा गुलाबी हो जाता है

Posted By: Chandramohan Mishra