Happy Women's Day 2021 Wishes, Images, Quotes, Status: अपनी लाइफ की लवली लेडीज को वूमेंस डे पर करें विश, इन खूबसूरत मैसेज और पिक्स के साथ
Happy International Women's Day 2021 Wishes Images Quotes Messages Greeting and Status : हमारी आपकी जिंदगी ही जिन महिलाओं से शुरु होती है उनके लिए तो साल के हर दिन वूमेंस डे सेलीब्रेट करना चाहिए। पर 8 मार्च के इस सबसे खास दिन पर तो ऐसे करने से मत चूकिए। सभी लवली लेडीज की खातिर मनाएं और उन्हें ऐसे विश करें वूमेंस डे 2021...
Happy Women's Day 2021 Wishes, Images, Quotes, Messages, Greeting and Status on Mahila Diwas 2021 : पूरी दुनिया की क्या कहें हमारी आपकी जिंदगी भी उन तमाम महिलाओं की कर्जदार है, जिन्होंने हमें वो बनाया जो आज हम हैं। जब उन्हीं महिलाओं के लिए बराबरी के अधिकार की बात आती है, तो दुनिया पीछे हट जाती है। ऐसा बरसों तक होता रहा है, लेकिन 8 मार्च के दिन ने दुनिया भर की महिलाओं को अपने अधिकार पाने की दिशा में अहम योगदान दिया। तभी तो 8 मार्च महिलाओं के लिए खास है और इस दिन मनाया जाता है अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस (International Women's Day)। महिला दिवस के दिन सामाजिक, आर्थिक, राजनीतिक और सैन्य जैसे तमाम मोर्चों पर अपना बड़ा मुकाम बनाने वाली महिलाओं को सम्मानित किया जाता है। तो वूमेंस डे के इस खास दिन पर आप भी उन लवली लेडीज को विश करें जिन्होंने आपकी जिंदगी को निखारने और सजाने को काम किया है। यानि आप अपनी मां से लेकर पत्नी या गर्लफ्रेंड या फिर अपनी बॉस सभी को विश कर सकते हैं। कैसे करना है विश, पढें आगे...
Happy Women's Day 2021 Wishes, Images, Quotes, Messages, Greeting and Status: यहां से चुनें अपनी पसंद के मैसेज, कोट्स, ग्रीटिग्ंस या इमेजेस और शेयर करें अपनी फेवरेट वूमेंस के साथ...
1: हो सकता है कि मैं
ऐसा कभी न कहूं लेकिन
मैं आपको हर जगह खोजता हूं
जब मैं खुद को अकेला पाता हूं
Happy Women's Day 2021
वाले को शायद भूल जाए,
पर इज्ज़त करने वालों को
कभी नहीं भूलती!
नारी का सम्मान रखना हमारा कर्तव्य है
हैप्पी वूमेंस डे 2021 7: एक बेहतरीन इंसान
और एक बेहतरीन दोस्त,
मेरी खुशकिस्मती है कि आप
में मुझे ये दोनों चीजें मिली हैं...
महिला दिवस की बहुत बहुत शुभकामनाएं 8: कभी माँ बन कर
कभी बहन बन कर,
तो कभी पत्नी बन कर
एक आदमी को सही राह दिखाती है,
नारी को कभी कम न समझना
वो हर मोड़ पर आपका साथ निभाती है...
हैप्पी वूमेंस डे 2021
doesn't follow the crowd.
She is herself...
Today is yours and
so is every other day 10: W-wonderful,
O-outstanding,
M-marvellous,
A-amazing,
N-nice!
Wishing you a Happy Women's Day 2021 that's just like you - really special
11: A woman like you is precious
and hard to find.
Wishing you a day
as beautiful as you are
Happy Women's Day 2021
Happy Women's Day
to all the lovely Ladies...