8 मार्च को पूरी दुनिया में वुमेंस डे मनाया जा रहा है। इस दिन जहां महिलाएं एक-दूसरे को वुमेंस डे की बधाई दे रही हैं। वहीं पुरुष अपनी जिंदगी की खास महिलाओं को महिला दिवस की शुभकामनाएं दे रहे। इसमें भारतीय क्रिकेटर्स भी शामिल हैं।

कानपुर (इंटरनेट डेस्क)। भारतीय क्रिकेटर्स वुमेंस डे के मौके पर महिलाओं को विशेज दे रहे हैं। इसमें कुछ उनके काफी करीब हैं। ज्यादातर क्रिकेटर्स अपने पार्टनर को विश कर रहे तो वहीं अय्यर जैसे खिलाउ़ी अपनी मां को वुमेंस डे की बधाई भेज रहे। आइए नजर डालते हैं भारतीय क्रिकेटर्स की सोशल मीडिया पोस्ट पर।

View this post on Instagram A post shared by Virat Kohli (@virat.kohli)


भारतीय स्पिन युजवेंद्र चहल हाल ही में शादी के बंधन में बंधे हैं। आज वुमेंस डे के मौके पर युजी ने अपनी पत्नी को महिला दिवस की बधाई दी। साथ ही उन्होंने अपनी मां को भी वुमेंड डे विश किया। चहल ने साथ में कई खूबसूरत तस्वीरें पोस्ट की हैं।

View this post on Instagram A post shared by Yuzvendra Chahal (@yuzi_chahal23)


टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली ने वुमेंस डे के मैाके पर अपनी बेटी की तस्वीर शेयर की। कोहली की पत्नी अनुष्का बेटी को गोद में लिए हुए बैठी हैं। विराट ने तस्वीर के साथ कैप्शन लिखा, 'बच्चे को जन्म होते देखना एक अलग अनुभव है। भगवान महिलाओं के अंदर ही एक नए जीवन को जन्म क्यों देते हैं, ऐसा इसलिए कि महिलाएं पुरुषों से ज्यादा ताकतवर होती हैं। मेरी जिंदगी की सबसे खूबसूरत और स्ट्रांग महिला को हैप्पी वुमेंस डे और उसको भी जो अभी बड़ी हो रही है। साथ ही पूरी दुनिया की सभी महिलाओं को वुमेंस डे की बधाई।'

View this post on Instagram A post shared by Shreyas Iyer (@shreyas41)

भारत के दाएं हाथ के बल्लेबाज श्रेयस अय्यर ने अपनी मां और बहन को वुमेंस डे की बधाई दी। अय्यर ने कुछ तस्वीरें भी पोस्ट की जिसमें वह एक में मां के साथ तो दूसरी तस्वीर में बहन के साथ पोज दे रहे। वहीं एक फोटो उन्होंने पुरानी शेयर की, जिसमें वह काफी छोटे नजर आ रहे। तस्वीर के साथ अय्यर ने कैप्शन लिखा, 'हैप्पी वुमेंस डे।'

View this post on Instagram A post shared by Dinesh Karthik (@dk00019)

अय्यर के अलावा दिनेश कार्तिक ने भी महिला दिवस पर खास लोगों को याद किया। कार्तिक ने अपनी पत्नी के साथ एक खूबसूरत तस्वीर पोस्ट कर लिखा, 'जब आप किसी निडर या बहादुर महिला की बात करते हैं तो मुझे इसकी याद आती है। उन सभी महिलाओं को वुमेंस डे की बधाई जिन्होंने इस दुनिया को इतना खूबसूरत बनाया।'

Posted By: Abhishek Kumar Tiwari