पंजाबी गायक हरभजन सिंह को लेकर खबर सुनने को मिल रही है कि उनके खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी कर दिया गया है। न्‍यायिक मजिस्‍ट्रेट जगविंदर सिंह की अदालत ने साढ़े चार लाख रुपये का चेक बाउंस होने के एक मामले में उनके खिलाफ वारंट जारी किया है। अदालत की ओर से पुलिस को 30 मार्च तक गायक हरभजन मान को गिरफ्तार करके उन्‍हें पेश करने की हिदायत दी गई है।

ऐसी है जानकारी
इस बारे में गहराई से जानकारी दी गई है कि उनके खिलाफ यहां की आनंद फोरेक्स कंपनी ने अदालत में वाद दाखिल किया है। कंपनी ने आरोप लगाया है कि हरभजन मान अपने विदेश दौरे के लिए उनकी कंपनी के माध्यम से हवाई जहाज की टिकटें बुक कराते रहे हैं। उनका भुगतान नहीं किया गया है।
कंपनी ने बताया
कंपनी ने बताया कि उनके माध्यम से मान सिंह ने विदेश दौरों के लिए कई हवाई टिकटें बुक कराईं। इन टिकटों के भुगतान रूप में 22 जुलाई 2014 को उन्होंने चेक दिया था। कंपनी की ओर से जब उनको क्लीयरिंग पर लगाया गया तो उनके खाते में पैसे ही नहीं मिले। इस वजह से 25 जुलाई 2014 को यह चेक बाउंस हो गया।
कंपनी ने भेजा कानूनी नोटिस
इसके बाद में कंपनी की ओर से 6 अगस्त 2014 को कानूनी नोटिस भेजकर पैसों का भुगतान करने की मांग रखी। नोटिस का कोई जवाब न मिलने पर कंपनी ने उनके खिलाफ अदालत में वाद दायर कर दिया। इसके वाद में अदालत ने हरभजन मान को पेश होकर अपने खिलाफ लगे आरोपों का सामना करने की भी हिदायत दी थी। इसके बावजूद वह अभी तक वह अदालत में पेश नहीं हुए। इसके चलते अब उनके गिरफ्तारी वारंट जारी कर दिया गया है।
जारी हुआ गैर जमानती वारंट
शिकायतकर्ता के वकील अतुल गुप्ता का इस बारे में कहना है कि इससे पहले अदालत ने गायक हरभजन मान के जमानत योग्य वारंट जारी किए थे। इसके बावजूद उनके पेश न होने के कारण अब अदालत ने उनके खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी कर दिया है।

inextlive from Bollywood News Desk

 

Posted By: Ruchi D Sharma