ऑस्‍ट्रेलिया के सबसे बेहतरीन हरफनमौला खिलाड़ी एंड्र्यू साइमंड्स आज अपना 41वां बर्थडे सेलीब्रेट कर रहे हैं। अपने 18 साल के क्रिकेट करियर में एंड्रयू साइमंड्स ने काफी रिकॉर्ड बनाए लेकिन इस दौरान उनका विवादों में भी काफी नाम रहा। इसमें 'मंकीगेट' मामला सबसे बड़ा था। बताते हैं कि इस विवाद के चलते ही साइमंड्स का करियर ग्रॉफ नीचे गिरने लगा था। तो आइए आज जानते हैं इस विवाद के प्रत्‍येक पहलू को....

क्या था मंकीगेट मामला
जनवरी, 2008 में भारत के ऑस्ट्रेलिया टूर के दौरान हरभजन सिंह और एंड्रयू साइमंड्स के बीच 'मंकीगेट' विवाद को भला कौन भूल सकता है। सिडनी टेस्ट के दौरान साइमंड्स ने भज्जी पर नस्लीय कमेंट करने का आरोप लगाया था। इसके लिए उन पर लेवल 3 के चार्ज लगाए गए। उन्हें तीन टेस्ट मैचों के लिए बैन किया गया और 50 फीसदी मैच फीस का जुर्माना भी लगाया गया। हरभजन पर बैन लगने से टीम इंडिया के कई खिलाड़ी नाराज हुए। बाद में सचिन तेंदुलकर की गवाही के बाद जज हेनसन ने हरभजन पर लगा बैन हटा लिया। इस विवाद के बाद दोनों टीमों में जबर्दस्त तनाव पैदा हो गया था। बाद में साइमंड्स को अपना आरोप वापस लेना पड़ा। साइमंड्स का आरोप था कि हरभजन ने उन्हें 'मंकी' बुलाया था।


IPL में खेले हरभजन के साथ
2008 में एंड्र्यू साइमंड्स और हरभजन के बीच भले ही काफी विवाद हुआ हो लेकिन यह दोनों एकसाथ एक ही टीम में भी खेलें। जी हां आईपीएल के 2008, 09, 10, 11 सीजन में साइमंड्स और हरभजन दोनों ही मुंबई इंडियंस की तरफ से खेले थे। इस बीच दोनों ने विवाद को भुलाकर खेलभावना से एक-दूसरे का साथ दिया और टीम को जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई।

Cricket News inextlive from Cricket News Desk


Posted By: Abhishek Kumar Tiwari