सीएसके के स्पिन गेंदबाज हरभजन सिंह आईपीएल 2020 से बाहर हो गए हैं। भज्जी ने इसकी सूचना चेन्नई सुपर किंग्स को दे दी है। हरभजन के टूर्नामेंट से बाहर होने की वजह पर्सनल है।

नई दिल्ली (पीटीआई)। ऑफ स्पिनर हरभजन सिंह इस साल के इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) से बाहर होने वाले दूसरे हाई-प्रोफाइल नाम बन गए हैं। भज्जी से पहले रैना ने भी निजी कारणों का हवाला देकर टूर्नामेंट से किनारा कर लिया था। 40 वर्षीय, हरभजन जो पिछले दो सीजंस के दौरान सीएसके का हिस्सा रहे हैं, वर्तमान में अपने परिवार के साथ पंजाब के जालंधर में हैं। भज्जी के यूएई नहीं पहुंचने के बाद से ही उनके इस आईपीएल में न खेलने की अटकलें लगाई जाने लगी थी। शुक्रवार रात तक हरभजन के आईपीएल से बाहर होने की खबर भी आ गई।

हर कोई मेरी गोपनीयता का सम्मान करेगा
हरभजन ने कहा, "मैंने इस साल के आईपीएल से बाहर निकलने के अपने फैसले के बारे में सीएसके प्रबंधन को सूचित कर दिया है। मैंने निजी कारणों के कारण ब्रेक लेने का फैसला किया है। मुझे उम्मीद है कि हर कोई मेरी गोपनीयता का सम्मान करेगा।" बता दें इस सीजन फ्रैंचाइजी ने हरभजन को 2 करोड़ रुपये में खरीदा था। इससे पहले, ऑलराउंडर सुरेश रैना भी व्यक्तिगत कारणों का हवाला देकर सीएसके से बाहर हो गए थे।

भज्जी ने टीम को दी जानकारी
हरभजन ने कहा कि उनकी प्राथमिकताओं को समझने के लिए वह सीएसके प्रबंधन के ऋणी रहेंगे। हरभजन ने कहा, "जब मैंने सीएसके प्रबंधन को अपने फैसले के बारे में बताया, तो वे बहुत सहायक थे और मैं इसके लिए उन्हें धन्यवाद देना चाहूंगा।" एक बार जब हरभजन ने आधिकारिक तौर पर अपने पुलआउट की घोषणा की, सीएसके ने एक बयान जारी किया, जिसमें खिलाड़ी का समर्थन किया गया। सीएसके ने सीईओ केएस विश्वनाथन के बयान में कहा, "हरभजन सिंह ने हमें सूचित किया कि वह व्यक्तिगत कारणों के कारण उपलब्ध नहीं होंगे। टीम चेन्नई सुपर किंग्स उनके निर्णय का समर्थन करती है।' हरभजन 150 विकेट के साथ आईपीएल के इतिहास में सबसे सफल गेंदबाजों की लिस्ट में आते हैं। लसिथ मलिंगा (170) और अमित मिश्रा (157) के बाद तीसरा नाम भज्जी का आता है।

कभी-कभी खेल से जरूरी परिवार हो जाता है
आईपीएल से बाहर होने पर भज्जी ने कहा, उनके लिए पत्नी गीता और चार साल की बेटी हिनाया सहित उनके परिवार की देखभाल करना ज्यादा जरूरी है। हरभजन कहते हैं, 'मैं केवल यह कहूंगा कि कभी-कभी खेल से जरूरी परिवार होे जाता है। लेकिन हां मेरा दिल अपनी टीम के साथ संयुक्त अरब अमीरात में रहेगा।' हरभजन ने चेन्नई में पूर्व शिविर में भी भाग नहीं लिया था और दुबई जाने के दिन अपने साथियों के साथ शामिल नहीं हुए थे। तब से उनके आईपीएल 2020 से बाहर होने की आशंका लगाई जाने लगी थी।

Posted By: Abhishek Kumar Tiwari