बॉलवुड को मायानगरी भी कहा जाता है। बॉलीवुड में कई ऐसी अभिनेत्रियां है जिन्‍हें सालों बाद भी नेम और फेम नही मिला है। बॉलीवुड में काम ना मिलने की वजह से कुछ अभिनेत्रियों के नाम प्रास्‍टीटियूशन से भी जुड़ते रहे हैं। ऐसे में अभिनेत्री राइमा सेन ने बताया कितना मुश्किल होता है बॉलीवुड में अपने पैर जमाना।


ये कहना है राइमा काअभिनेत्री राइमा सेन का मानना है कि बिना किसी सहारे के बॉलीवुड में संघर्ष करने वालों के लिए बने रहना काफी मुश्किल है। जो अभिनेत्रियां अपने करियर के लिए केवल फिल्म उद्योग पर ही निर्भर रहती हैं उनके लिए यह एक कठिन दौर होता है। राइमा ने बताया अच्छा काम पाने का जोखिम वहां कई लोगों में है। एक्टिंग मेरे लिए जुनून है। इसके लिए मैं अपने परिवार के सहारे नहीं रह सकती। इसलिए मेरे लिए यह आसान है। अन्य महिलाओं के लिए बॉलीवुड का सफर आसान नहीं होता है। उन्होंने बताया कि समर्थन के तौर पर मेरे लिए बंगाली सिनेमा भी है। बॉलीवुड में आकर वापस लौटना होता है कठिन
बंगाल सिनेमा में राइमा ने काफी समय तक काम किया है। उन्होंने वहां काफी भी नाम कमाया है। वह कहतीं हैं कि इमने सालों बाद भी वह बॉलीवुड में एक संघर्ष करने वाली अभिनेत्री हैं। 36 साल की राइमा बताती हैं कि मैं अब भी संघर्ष कर रही हूं। इतने सालों के बाद मेरा बॉलीवुड में आने का संघर्ष आज भी खत्म नहीं हुआ है। एक वक्त था जब मैं बिना काम के दो-तीन साल घर में बैठी रही थी। वो समय मेरे लिए आसान नहीं था। उन्होंने बताया यदि मुझे मुंबई में कुछ नहीं मिलता है तो मैं वापस जा सकती हूं। लेकिन जो यहां किसी सहारे के बिना आये हुए हैं और उन्हें अपने परिवार की मदद भी करनी है। मेरा मानना है कि यह उनके लिए कठिन है।

Posted By: Prabha Punj Mishra