क्रिकेट से दूर हार्दिक पांड्या गर्लफ्रेंड संग घूम रहे एक तस्वीर ने खोला राज
2019-11-15T18:23:35Zटीम इंडिया के ऑलराउंडर खिलाड़ी हार्दिक पांड्या इन दिनों अपनी गर्लफ्रेंड नताशा स्टैंकोविक के साथ घूम रहे हैं। इस बात का खुलासा इन दोनों की एक ताजा तस्वीर को देखकर हुआ।
एक ही गाड़ी में बैठे नजर आए दोनों
यही नहीं नताशा की ताजा तस्वीर में उनके बगल में बैठे शख्स का पैर दिख रहा, ये पैर किसी और का नहीं बल्कि हार्दिक पांड्या का है। हार्दिक और नताशा के अफेयर को लेकर काफी समय से चर्चा हो रही। हालांकि दोनों ने कभी इसे खुलेआम कबूला नहीं। कुछ दिनों पहले खबर आई थी, कि हार्दिक ने नताशा को अपने घरवालों से मिलवाया है और सभी को नताशा काफी पसंद आई। स्पाॅटबाई में छपी रिपोर्ट के मुताबिक, घरवालों की रजामंदी मिलने के बाद हार्दिक के घर जल्द ही शहनाई बजने वाली है।View this post on InstagramRed-dey. Set. Go. 🔴A post shared by Hardik Pandya (@hardikpandya93) on Nov 5, 2019 at 1:04am PST
कौन हैं नताशा स्टैंकोविक
27 साल की नताशा बाॅलीवुड एक्ट्रेस और डांसर हैं। नताशा मूल रूप से सर्बिया की हैं। उनका जन्म सर्बिया के पोजेरवेक में हुआ था मगर वह अब मुंबई में रहती हैं। मुंबई आकर नताशा ने अपने करियर की शुरुआत बतौर माॅडल के रूप में की थी। वह कई एड शूट में भी नजर आईं। नताशा ने कई बड़े-बड़े ब्रांड के एड किए।
इस फिल्म से किया बाॅलीवुड डेब्यू
बाॅलीवुड में नताशा को पहला मौका साल 2013 में आई फिल्म सत्याग्रह में मिला। प्रकाश झा के निर्देशन में बनी इस फिल्म में नताशा ने एक डांस नंबर किया था जिसमें उनके अपोजिट अजय देवगन थे।
डीजे वाले बाबू ने दिलाई शोहरत
सिंगर बादशाह के म्यूजिक वीडियो डीजे वाले बाबू तो आपको याद होगा। इस वीडियो में जो लड़की नजर आ रही थी वो नताशा ही थी। इस गाने के बाद नताशा को हर कोई जानने लगा।