टीम इंडिया के ऑलराउंडर और मुंबई इंडियंस के अहम खिलाड़ी हार्दिक पांड्या आखिर मैदान में क्यों नहीं उतर रहे। यह सवाल कई फैंस के मन में है। एमआई यूएई में मौजूदा सीजन के दो मैच खेल चुकी और हार्दिक दोनों मैचों में नहीं खेले।

अबू धाबी (पीटीआई)। स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या मैदान में खेलने क्यों नहीं आ रहे। इस सवाल का जवाब हर कोई जानना चाहता है। मुंबई इंडियंस अपने दो मैच खेल चुकी मगर हार्दिक अभी प्लेइंग इलेवन में शामिल नहीं हो सके। गुरुवार को एमआई के कोच शेन बान्ड ने कहा, फ्रेंचाइजी भारतीय टीम की जरूरतों को ध्यान में रखते हुए उनके कार्यभार, एमआई गेंदबाजी का प्रबंधन कर रही है। पांड्या ने पिछले साल पीठ की सर्जरी के बाद एक्शन में लौटने के बाद से शायद ही कभी गेंदबाजी की हो। लेकिन बॉन्ड ने जोर देकर कहा कि बड़ौदा का खिलाड़ी अच्छी तरह से प्रशिक्षण ले रहा था और उम्मीद है कि वह टूर्नामेंट के अंत तक अपना प्रभाव छोड़ देंगे।

अगले मैच में आ सकते हैं वापस
बॉन्ड ने मैच के बाद प्रेस कांफ्रेंस में हार्दिक के बारे में पूछे जाने पर कहा, "देखिए, हार्दिक रोहित की तरह अच्छी ट्रेनिंग कर रहा है। हमारी फ्रेंचाइजी न सिर्फ अपने खिलाड़ियों को यह टूर्नामेंट जीतने की कोशिश में लगी है बल्कि उनके आने वाले वर्ल्डकप भागीदारी पर भी ध्यान दे रही है। हमें उम्मीद है कि हार्दिक अगले मैच के लिए वापस आएंगे। जैसा कि मैंने कहा, उन्होंने आज प्रशिक्षण लिया है और सभी मामलों में बहुत अच्छी तरह से प्रशिक्षित किया है।"

नहीं करना चाहते जल्दबाजी
मुंबई के मुख्य कोच महेला जयवर्धने ने पहले कहा था कि हार्दिक को चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ आईपीएल के खेल से एहतियात के तौर पर बाहर रखा गया था क्योंकि उन्हें थोड़ी परेशानी थी। बॉन्ड ने टीम प्रबंधन के पहले दो मैचों में हार्दिक को नहीं खेलने के फैसले का समर्थन किया। उन्होंने कहा, "हम उसे मैदान पर वापस लाने के लिए बेताब हैं। लेकिन किसी भी चीज की तरह आपको सब कुछ संतुलित करना होगा, आपको यह भी विचार करना होगा कि खिलाड़ी क्या चाहता है। जब हमारे पास इसे जीतने का मौका हो सकता है, तो बाकी टूर्नामेंट से चूकने के लिए चोटिल होने के लिए उसे वापस लेने का कोई मतलब नहीं है।'

Posted By: Abhishek Kumar Tiwari