भारत बनाम न्‍यूजीलैंड के बीच तीन मैचों की टी-20 सीरीज खत्‍म हो गई मगर सैमसन और उमरान टीम का हिस्‍सा नहीं बन पाए। ऐसे में फैंस का गुस्‍सा जायज है मगर कप्‍तान हार्दिक ने इन प्‍लेयर्स के बाहर रहने की वजह बताई है।

नेपियर (आईएएनएस)। जब भारत ने मंगलवार को नेपियर के मैकलीन पार्क में बारिश से प्रभावित मैच में न्यूजीलैंड के खिलाफ तीसरे टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच के लिए अपनी अंतिम एकादश की घोषणा की, तो कई लोग मध्यक्रम बल्लेबाज संजू सैमसन और तेज गेंदबाज उमरन मलिक को लेकर नाराज थे। द्विपक्षीय सीरीज में दोनों में से किसी को भी मैच में खेलने का मौका नहीं मिला। शुभमन गिल और कुलदीप यादव के अलावा सैमसन और उमरान जैसे खिलाड़ियों को बाहर रखने पर कप्‍तान हार्दिक पांड्या ने अब सफाई दी है।

प्‍लेइंग इलेवन में शामिल नहीं करना मुश्किल
हार्दिक पंड्या ने स्वीकार किया कि बाहर बैठे खिलाडि़यों को अंतिम प्‍लेइंग इलेवन में शामिल नहीं करना मुश्किल है और उन्होंने कहा कि जब किसी खिलाड़ी को मैचों में नहीं चुना जाता है, तो वे जानते हैं कि यह पर्सनल नहीं है। पांड्या कहते हैं, 'मेरे लिए यह आसान है। मेरे सभी खिलाड़ियों के साथ एक ही तरह के समीकरण हैं। जब मैं किसी खिलाड़ी को नहीं चुन सकता, तो वह जानता है कि यह पसर्नल नहीं है। इसका स्थिति से लेना-देना है। इसलिए अगर किसी को मेरी जरूरत होगी, तो मैं वहां रहूंगा लिए उनके लिए। हर कोई जानता है कि अगर उन्हें कुछ भी महसूस होता है तो मेरे दरवाजे हमेशा खुले हैं कि वे आएं और मुझसे बात करें क्योंकि मैं समझता हूं कि वे कैसा महसूस कर रहे हैं।'

टीम के हित में लिए सभी फैसले
कप्तान रोहित शर्मा, विराट कोहली और केएल राहुल की गैर मौजूदगी में कई लोगों को लगा कि सैमसन को न्यूजीलैंड के खिलाफ T20I में एक मौका दिया जा सकता है। लेकिन ऐसा नहीं हुआ। पांड्या ने कहा कि मैं समझ सकता हूं कि वे कैसा महसूस कर रहे हैं। एक क्रिकेटर के तौर पर यह मुश्किल है, चाहे कोई कुछ भी कहे। आप भारतीय टीम में हैं, लेकिन आपको एकादश में लगातार मौका नहीं मिल रहा है, इसलिए यह मुश्किल है। लेकिन जब कुछ टीम की जरूरत के हिसाब से हो रहा था जिसकी टीम को जरूरत थी, वह अंदर था। जैसे, मुझे गेंदबाजी का छठा विकल्प चाहिए था। हमें वह इस दौरे में मिला। आखिरकार टी20 क्रिकेट में कई मौके मिलेंगे।

Posted By: Abhishek Kumar Tiwari