टीम इंडिया के स्टार ऑलराउंडर खिलाड़ी हार्दिक पांड्या ने सोशल मीडिया पर एक पुरानी तस्वीर शेयर की है। जिसमें वह ट्रक में खड़े नजर आ रहे। पांड्या ने कहा कभी वह ऐसे मैच खेलने जाया करते थे।

कानपुर। भारतीय ऑलराउंडर खिलाड़ी हार्दिक पांड्या आज भले ही एक स्टार क्रिकेटर बन चुके हैं मगर वह अभी भी पुराने दिनों को नहीं भूले हैं। पांड्या ने शुक्रवार सुबह अपने अफिशल इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपने स्ट्रगल के दिनों की तस्वीर शेयर की। इस तस्वीर में हार्दिक एक साथी खिलाड़ियों संग एक ट्रक में खड़े हैं। इस फोटो को फैंस के साथ साझा करते हुए पांड्या ने लिखा, 'वो दिन, जब मैं ट्रक में बैठकर लोकल मैच खेलने जाया करता था। इन कठिन दिनों ने मुझे काफी सिखाया। यह सफर काफी यादगार है क्योंकि मुझे ये स्पोर्ट पसंद है।'

View this post on Instagram#majorthrowback To those days when I would travel in a truck to play local matches which has taught me so much 🙏🏾 It’s been an amazing journey so far 🇮🇳 Hell yes I love this sport! #love #positivity #dreamsdocometrue

A post shared by Hardik Pandya (@hardikpandya93) on Sep 19, 2019 at 1:23pm PDT


एक टाइम का खाना तक नसीब नहीं था पांड्या को
टीम इंडिया में अपने आलराउंड प्रदर्शन से चर्चा में आए हार्दिक पांड्या के लिए यहां तक पहुंचना काफी मुश्किल था। पांड्या का बचपन गरीबी में गुजरा। हार्दिक के पिता एक प्राइवेट नौकरी करते थे। ऐसे में घर की आर्थिक स्थिति अच्छी नहीं थी। हार्दिक के घर में आमदनी का जरिया सिर्फ उनके पिता की सैलरी थी। बाद में जब पिता ने भी नौकरी छोड़ दी तो घर में खाना खाने के पैसे तक नहीं होते थे। कई बार एक बार का खाना भी बड़ी मुश्किल से नसीब होता था।
किरण मोरे ने नहीं ली फीस
हार्दिक पांड्या पढ़ाई में भी अव्वल दर्जे के स्टूडेंट्स नहीं थे। वह 9वीं क्लॉस में फेल हो गए थे। जिसके बाद पांड्या ने पढ़ाई छोड़ क्रिकेट पर ध्यान लगाया। पूर्व क्रिकेटर किरण मोरे ने पांड्या को अपनी एकेडमी में ट्रेनिंग देने के लिए शुरुआती तीन साल कोई फीस नहीं ली। बस यहीं से पांड्या ने अपने हुनर को नई पहचान दी और आज वह भारतीय टीम के प्रमुख खिलाड़ियों में से एक हैं।

View this post on InstagramBoyz on Road with their Sexiest Car 🚘: Hardik Pandya Krunal Pandya with brand new car Lamborghini Clicked today in City ! #hardikpandya #krunalpandya #entertainment #photography #paparazzi #mumbai #yogenshah @yogenshah_s

A post shared by yogen shah (@yogenshah_s) on Aug 16, 2019 at 2:31am PDT


आज चलते हैं 3 करोड़ की कार से
अपने पुराने दिनों को पीछे छोड़ हार्दिक आज काफी लैविश लाइफस्टाईल जीते हैं। पांड्या ने इसी साल अगस्त में लेम्बोर्गिनी कार खरीदी थी जिसकी कीमत 3 करोड़ रुपये से ज्यादा थी। हार्दिक पांड्या को कारों का काफी शौक है। पांड्या के पास कई बेहतरीन गाड़ियां हैं।

Posted By: Abhishek Kumar Tiwari