टीम इंडिया के स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या ने अपने सोशल मीडिया पर एक तस्वीर शेयर की है। जिसमें वह अस्पताल के बेड पर लेटे दिखाई दे रहे।

कानपुर। भारतीय क्रिकेट टीम के 25 वर्षीय ऑलराउंडर खिलाड़ी हार्दिक पांड्या की एक तस्वीर ने फैंस को चिंता में डाल दिया। पांड्या ने शनिवार सुबह अपने अफिशल टि्वटर अकाउंट पर ताजा तस्वीर पोस्ट की, जिसमें वह अस्पताल के बेड पर लेटे हुए दिखाई दे रहे। फोटो शेयर करते हुए पांड्या ने लिखा, 'सर्जरी सफल रही। आप सभी की शुभकामनाओं के लिए धन्यवाद। जब तक मैं वापस नहीं आता आप मुझे याद करते रहिए।'

Wishing you a speedy recovery😇 https://t.co/qfeWK2NjVQ

— BCCI (@BCCI) October 5, 2019


पांच महीने तक बाहर रहेंगे
टीम इंडिया के ऑलराउंडर की पहली पसंद बन चुके हार्दिक पांड्या इन दिनों इंग्लैंड में है। शुक्रवार को पांड्या का लंदन में ऑपरेशन हुआ। वह पीठ के निचले हिस्से में काफी समय से दर्द महसूस कर रहे थे। हालांकि अब सर्जरी हो चुकी है मगर हार्दिक को रिकवर होने में थोड़ा वक्त लगेगा जिसके चलते वह टीम इंडिया से दूर रहेंगे। रिपोर्ट्स की मानें तो हार्दिक करीब पांच महीने तक मैदान में वापसी नहीं कर सकते। चोटिल जसप्रीत बुमराह के बाद बड़ौदा के ऑलराउंडर भारतीय में दूसरे प्रमुख सदस्य हैं, जिन्हें उनकी पीठ के निचले हिस्से में तनाव फ्रैक्चर के कारण दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ चल रही टेस्ट सीरीज से बाहर कर दिया गया है।
फिर उभरा दर्द
चोट की वजह से टेस्ट सीरीज से बाहर होने से पहले हार्दिक ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टी 20 सीरीज खेली थी। हालांकि वह बांग्लादेश के खिलाफ टी-20 सीरीज को मिस करेंगे। हार्दिक ने पिछले साल यूएई में एशिया कप के दौरान पहली बार चोट का सामना किया था। वह आईपीएल और विश्व कप में खेलने से पहले चोट से उबर चुके थे मगर एक बार फिर उन्हें तकलीफ हुई, तब जाकर सर्जरी करवाई।

 

Posted By: Abhishek Kumar Tiwari