गुजरात में रिजर्वेशन की मांग पर अड़े पटेल या पार्टीदार समुदाय के आंदोलन से अब हालात काफी संवेदनशील हो गए हैं। माहौल हिंसक होने अहमदाबाद समेत कई क्षेत्रों में कर्फ्यू लगा दिया गया है। इस दौरान आज वहां पर हालात संभालने के लिए सेना बुलाई गई और सारी इंटरनेट सेवाओं को बैन कर दिया गया है। वहीं हार्दिक पटेल ने आज गुजरात बंद का ऐलान किया है।


थानों को आग के हवालेगुजरात में रिजर्वेशन की मांग  को लेकर पटेल समुदाय का आंदोलन अब पूरी तरह से हिंसक हो गया है। कल आंदोलन की अगुवाई कर रहे हार्दिक पटेल को हिरासत में लिए जाने की बाद पूरे राज्य में हिंसा ने उग्र रूप ले लिया। इस दौरान अहमदाबाद, सूरत समेत 12 से ज्यादा शहरों में हिंसा भड़की रही। जिसमें करीब सवा सौ गाड़ियां, 15 से अधिक थानों को आग के हवाले कर दिया। वहीं दमकल विभाग के अधिकारियों व कर्मचारियों को कैद कर लिया। इसके अलावा रेल यातायात भी बधित कर दिया। आंदोलनकारियों ने कई शहरों में ट्रेन की पटरियां उखाड़ दीं। फायर स्टेशनों को घेर लिया। ऐसे में लगातार बढ़ रही हिंसा को देखते हुए कल रात अहमदाबाद, सूरत, मेहसाणा, ऊंझा, विसनगर समेत कई इलाकों को कर्फ्यू लगा दिया गया है। निशाने पर राज्य की पुलिस
इसके साथ ही आज वहां पर इन हालातों से निपटने के लिए सेना को बुलाया गया है। इस दौरान अहमदाबाद के पुलिस कमिश्नर का कहना है कि भीड़ आंदोलनकारियों का उग्र रूप देखकर जाहिर हो रहा है कि उनके निशाने पर पुलिस है। जिससे हालातों को संभालने के लिए सेना की मदद ली जा रही है। इसके अलावा वहां पर सारी इंटरनेट सेवाओं पर बैन लग गया है। ऐसे में गुजरात के इन हालातों को देखते हुए कल देश के होम मिनिस्टर राजनाथ सिंह ने मुख्यमंत्री आनंदीबेन पटेल से बात की है। उन्होंने आनंदीबेन को मदद का भरोसा देते हुए कहा है कि होम मिनिस्ट्री इन हालातों पर नजर रखे है। जरूरत पड़ने पर दिल्ली से एडिशनल सिक्युरिटी फोर्स भी भेजी जाएगी।

Hindi News from India News Desk

Posted By: Shweta Mishra