पाटीदार आरक्षण आंदोलन के नेता हार्दिक पटेल ने अब राजकोट में रविवार को होने वाले मैच को अपना मोहरा बना रहे हैं। उन्‍होंने भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच वन-डे अंतरराष्ट्रीय मैच के दौरान टीमों के रास्ते में रुकावट डालने की धमकी दी है। हालांकि उनकी इस धमकी के बाद प्रशासन पूरी तरह से एलर्ट हो गया है। पाटीदार नेताओं के पीछे आइबी लगा दी गई है।


अधिकारी और जवान तैनातहार्दिक पटेल का कहना है कि पटेल समुदाय के लोग राजकोट के बाहरी हिस्से में खंडेरी गांव में स्थित सौराष्ट्र क्रिकेट संघ के स्टेडियम के बाहर भी घेरा बनाएंगे, क्योंकि कथित तौर पर उनके समुदाय के सदस्यों को टिकट नहीं दिए गए हैं। मैच की सारी टिकटे भाजपा को बेच दी गई हैं। इसलिए उनकी पटेल समुदाय के लोग भी मैच देखेंगे। उनकी इस धमकी के बाद पुलिस ने सुरक्षा इंतजाम कड़े कर दिए हैं और मैच के लिए स्टेडियम और शहर में भारी संख्या में पुलिस बल तैनात कर दिया है। भारत और दक्षिण अफ्रीका दोनों टीमें गुरुवार को यहां पहुंच गई थीं। टीमें आज शनिवार को स्टेडियम में अभ्यास करेंगी। मैच की सुरक्षा के लिए पांच हजार अधिकारी और जवान तैनात किए गए हैं।सुरक्षा व्यवस्था की मॉनीटरिंग
राज्य के पुलिस महानिदेशक खुद सारी सुरक्षा व्यवस्था की मॉनीटरिंग कर रहे हैं, जबकि आईजी रेंज तथा शहर पुलिस आयुक्त हर गतिविधि पर नजर बनाए हुए हैं। एसपी गगनदीप गंभीर पल-पल की खबर आला अफसरों तथा सरकार को दे रही हैं। पाटीदार नेताओं के पीछे आइबी लगा दी है, वहीं स्टेडियम की सुरक्षा में पुलिस, आरएएफ, सीआरपीएफ के जवान तैनात करने के अलावा मैदान में ड्रोन कैमरा और बाहर 55 वीडियोग्राफर तैनात होंगे। खिलाड़ियों की सुरक्षा के लिए दोनों टीमों के होटल पूरी तरह सुरक्षा घेरे में ले लिए गए हैं। प्रशासन का कहना है कि सुरक्षा के मामले में कोई ढील नही बरती जाएगी।

inextlive from Cricket News Desk

Posted By: Shweta Mishra