-राज्य में कोरोना संक्रमण को लेकर उतार-चढ़ाव जारी

-संडे को दून में फिर सामने आए दो कोरोना पॉजिटिव

देहरादून, राज्य में कोरोना संक्रमण को लेकर उतार-चढ़ाव जारी है। कुछ दिनों तक संक्रमण की राहत मिलने के बाद पिछले तीन दिनों से लगातार कोरोना के पॉजिटिव मामले सामने आ रहे हैं। इधर, संडे को दून में फिर से दो लोगों की सैंपल जांच पॉजिटिव आई है। इधर, अब तक केवल रेड जोन डिस्ट्रिक्ट में शामिल दून के साथ अब हरिद्वार व नैनीताल भी जुड़ गए हैं। इसके बाद इन डिस्ट्रिक्ट में प्रशासन ने कोरोना से निबटने को प्रयास तेज कर दिए हैं। जबकि अब तक ये दो डिस्ट्रिक्ट ऑरेंज जोन में शामिल थे। इनके रेड में शामिल होने के बाद ऑरेंज जोन में अब केवल ऊधमसिंह नगर, अल्मोड़ा व पौड़ी गढ़वाल ही रह गए हैं। अच्छी बात ये है कि ग्रीन जोन में शामिल सात डिस्ट्रिक्ट सुकून दे रहे हैं।

ग्रीन जोन डिस्ट्रिक्ट

उत्तरकाशी

बागेश्वर

चमोली

चंपावत

पिथौरागढ़

रुद्रप्रयाग

टिहरी गढ़वाल

रेड जोन डिस्ट्रिक्ट

देहरादून

नैनीताल

हरिद्वार

ऑरेंज जोन डिस्ट्रिक्ट

ऊधमसिंह नगर

अल्मोड़ा

पौड़ी गढ़वाल

दून हॉस्पिटल से 40 सैंपल

दून हॉस्पिटल से संडे को 40 सैंपल जांच को भेजे गए। पिछले 21 सैंपल की रिपोर्ट नेगेटिव मिली है। खास बात ये है कि आइसोलेशन में भर्ती 9 माह के बच्चे के 5 भाई बहनों की रिपोर्ट दूसरी बार भी नेगेटिव आई है, उन्हें डिस्चार्ज भी कर दिया गया है। देहरादून नोडल अफसर डॉ। दिनेश चौहान के मुताबिक मां की भी रिपोर्ट नेगेटिव है। लेकिन, बच्चा छोटा होने के कारण मां को भी साथ रखा गया है।

हॉस्पिटलों में एडमिट पेशेंट

दून हॉस्पिटल- 12

मिल्ट्री हॉस्पिटल दून- 1

मेला हॉस्पिटल हरिद्वार -7

सरकारी मेडिकल कॉलेज हल्द्वानी-13

सैंपल्स की जांच

मेडिकल कॉलेज हल्द्वानी -1855

एम्स ऋषिकेश- 1037

डॉ अहुजा पैथालॉजी देहरादून- 48

यहां मिले इतने पॉजिटिव

अल्मोड़ा - 1

बागेश्वर-0

चमोली- 0

चम्पावत - 0

देहरादून- 22

हरिद्वार -07

नैनीताल- 09

पौड़ी गढ़वाल- 01

पिथौरागढ़- 0

रुद्रप्रयाग - 0

टिहरी गढ़वाल- 0

उधमसिंहनगर - 04

उत्तरकाशी- 0

ये इलाके हैं सील

देहरादून

-भगत सिंह कॉलोनी

-कारगी ग्रांट

-मुस्लिम कॉलोनी

-झबरावाला

-केशवपुर बस्ती

हरिद्वार

-गैड़ीखाता

-ज्वालापुर

-पनियाला

नैनीताल

-बनभूलपुरा

रिपोर्ट

संडे को आए नए पॉजिटिव- 2

कुल होम क्वांरटाइन- 64004

कुल पॉजिटिव - 44

सस्पेक्टेड - 3344

कुल निगेटिव-2911

रिपोर्ट अवेटेड- 391

डिस्चॉर्ज-11

संडे को भेजे गए सैंपल-183

दून हॉस्पिटल से भेजे सैंपल- 21

हरिद्वार से भेजे सैंपल - 101

नैनीताल से भेजे गए सैंपल- 40

बाकी स्थानों से भेजे गए सैंपल- 22

हॉस्पिटल ऑइसोलेशन - 516

इंस्टीट्यूशन क्वारंटाइन - 2153

104 में आज के रिसीव कॉल-446

माइग्रेट लेबर रिलीफ कैंप में ठहरे - 15,530

इनका भी होगा ट्रीटमेंट

तेज श्वसन संक्रमण व इनफ्यूंजा जैसे रोगों के वर्तमान में एडमिट मरीजों को केंद्र की गाइडलाइन के मुताबिक कोविड-19 के सैंपल जांच कराने के लिए भेजा जाएगा।

अपर सचिव स्वास्थ्य के मुताबिक लॉकडाउन के बाद दूसरे राज्यों के करीब 15530 श्रमिक फंसे हुए हैं। इनको भी साइकोलॉजिकल ट्रीटमेंट दिया जा रहा है। अब तक 14016 लोगों को ट्रीटमेंट दिया जा चुका है।

-------

संडे को हरिद्वार व नैनीताल दून के साथ रेड जोन में शामिल हुए हैं। 14 दिनों के दौरान कोई पॉजिटिव केस सामने आता है, वे स्वत: ही रेड जोन में शामिल हो जाता है।

-युगल किशोर पंत, डायरेक्टर, एनएचएम

Posted By: Inextlive