-सीएम हरीश रावत ने कहा देना होगा निशंक को कुंभ घोटाले पर जवाब

-निशंक ने पलटवार कर कहा भाभी जी को नहीं खुद आएं मैदान में

dehradun@inext.co.in

DEHRADUN : इलेक्शन का माहौल हो और राजनैतिक बयानबाजी न की जाए ये तो संभव ही नहीं है। कांग्रेस और भाजपा दोनों के लिए प्रतिष्ठा का प्रश्न बन चुकी हरिद्वार लोकसभा सीट पर जोर आजमाईश तेज हो गई है। हांलाकि, कांग्रेस ने अभी अपने कैंडिडेट्स की घोषणा नहीं की है। फ्राइडे को मुख्यमंत्री हरीश रावत ने हरिद्वार से भाजपा प्रत्याशी और एक्स सीएम डा। रमेश पोखरिया निशंक को घेरने की कोशिश की। जिसका जवाब निशंक ने अपने ही अंदाज में दिया। उन्होंने कहा भाभी जी के बजाए अगर मुख्यमंत्री खुद चुनाव में सामने आएं तो बेहतर होगा।

कुंभ और स्टर्डिया का उठाया मामला

फ्राइडे को मुख्यमंत्री हरीश रावत ने महाकुंभ और स्टर्डिया मामला उठाकर भाजपा के हरिद्वार कैंडिडेट डा। निशंक को घेरने की कोशिश की। सीएम ने कहा कि म्7ख् करोड़ के घोटाले में जनता चुनाव में दंड देगी। हरिद्वार की जनता कुंभ में भेजी गई करोड़ों की राशि को तलाश कर रही है कि कहां गए इतने रुपए। इसके अलावा हरीश रावत ने स्टर्डिया मामले पर पूर्व सीएम से मीडिया के माध्यम से सवाल दागे। उधर, मुख्यमंत्री का बयान आने के बाद वाकपटु नेता डा। रमेश पोखरियाल निशंक भी चुप नहीं रहे। उन्होंने कहा हरीश रावत भी तो हरिद्वार से सांसद थे, तो उस समय चुप क्यों रहे? जनता उनसे भी सवाल पूछेगी। एमपी के रूप में हरिद्वार संसदीय क्षेत्र की जनता के लिए उन्होंने क्या किया, यह जनता जानना चाहती है। निशंक ने कांग्रेस प्रत्याशी के चयन पर चुटकी लेते हुए कहा भाभी जी की जगह अगर भाई साहब चुनाव में सामने आए तो च्च्छा रहेगा।

Posted By: Inextlive