देश भर में आज हरियाली तीज मनाया जा रहा है। वास्तव में तीज का संबंध शीघ्र विवाह से ही है। माना जाता है कि कुंडली में कितने भी बाधक योग क्यों न हों इस दिन पूजा करने वे सभी नष्ट हो जाते हैं।

देश भर में आज हरियाली तीज मनाया जा रहा है। वास्तव में तीज का संबंध शीघ्र विवाह से ही है। माना जाता है कि कुंडली में कितने भी बाधक योग क्यों न हों, इस दिन पूजा करने वे सभी नष्ट हो जाते हैं। जिन लोगों की शादी नहीं हुई है या जिनकी शादी में कोई अड़चन आ रही है, तो हम आपको बता रहे हैं कुछ उपाय जिन्हें करने से आपकी शादी का संयोग जल्द से जल्द बना जाएगा।

मेष- इस राशि के लोग तीज के दिन रेशमी वस्त्र शिव जी को अर्पित करें। साथ ही शिव जी को पंचामृत अर्पित करें।

वृषभ- तीज के दिन शिव जी और पार्वती को गुलाब के पुष्प अर्पित करें। शिव जी को सुगंध अर्पित करें।

मिथुन- इस राशि वाले लोग तीज के दिन मां पार्वती को हल्दी और शिव जी को सफेद चंदन अर्पित करें। हरे वस्त्र धारण करें।

कर्क- तीज के दिन शिव जी का श्रृंगार करें और साथ ही नमः शिवाय का जाप करें।

सिंह- इस राशि के लोग तीज के दिन शिव—पार्वती को पीले फूल की माला अर्पित करें और रुद्राष्टकम का पाठ करें।

कन्या- कन्या राशि वाले तीज के दिन शिव जी को बेल पत्र अर्पित करें। मेहदी जरूर लगाएं।

तुला- तीज के दिन शिव जी को पंचामृत अर्पित करें। श्रृंगार की वस्तुओं का दान करें।

वृश्चिक- वृश्चिक राशि वाले इस दिन शिव जी को दूर्वा अर्पित करें। पीले वस्त्र धारण करें।

धनु- शिव—पार्वती को एक साथ सुगन्धित पुष्प अर्पित करें और लाल वस्त्र धारण करें।

मकर- शिव जी के मंदिर में घी का दीपक जलाएं। सफेद चंदन शिवलिंग पर अर्पित करें।

कुंभ- शिव जी को सफेद पुष्प अर्पित करें। गुलाबी वस्त्र धारण कर पूजा करें।

मीन- शिव और पार्वती को पीले वस्त्र अर्पित करें। साथ ही श्रृंगार का सामान भेंट करें।

ज्योतिषाचार्य पंडित श्रीपति त्रिपाठी

सावन विशेष: इस गांव में हुआ था शिव-पार्वती का विवाह, जहां आज भी जल रही ज्योति

सावन विशेष: सोमेश्वर ज्योर्तिलिंग की है महिमा अनंत, स्तुति से कई रोगों से मिलती है मुक्ति

Posted By: Kartikeya Tiwari