हैदराबाद के एक शोरूम से मंगलवार को टेस्ट ड्राइव के बहाने हर्ले डेविडसन बाइक लेकर फरार होने वाले शख्स को मुंबई पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आईआईटी से ग्रेजुएट टी. किरण सरकारी तेल कंपनी ओएनजीसी में काम करता है। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज और फोन कॉल के आधार पर उसका पता कर गुरुवार को गिरफ्तार किया।


टेस्ट ड्राइव के बहाने फर्जी पेपर भर कर की चोरी टी. किरण के पिता रिटायर्ड सैन्यकर्मी हैं और वे हैदराबाद में रहते हैं। हैदराबाद के बंजारा हिल्स में हर्ले के शोरूम में पहुंचे किरण ने पहले फार्म भरा और फिर टेस्ट ड्राइव के बहाने वह गाड़ी लेकर वहां से फरार हो गया। हालांकि, फार्म में उसने सारी जानकारियां गलत भरी थीं। पुलिस के मुताबिक आरोपी युवक की उम्र 30 वर्ष है और फॉर्म में इसने खुद का नाम ताहिर अली बताया था। उस समय शोरूम में काम करने वाले एक कर्मचारी ने उसका पीछा करने की कोशिश की, लेकिन वह हर्ले की रफ्तार का मुकाबला नहीं कर सका। चोरी से पहले इस यूवक ने एटीएम से पैसे निकाले और एक शोरूम से हेलमेट भी खरीदा था।आखिर क्यों की चोरी
बाइक का एक्स शो-रूम प्राइस करीब 4.32 लाख है और ऑन रोड इसका मूल्य 6 लाख बताया जा रहा है। देश में मौजूद सबसे महंगी बाइक स्ट्रीट ग्ला इड स्पेशल है, जिसकी कीमत 29.91 लाख रुपए है। पुलिस यह पता करने की कोशिश कर रही है कि उसके जैसा इतने पढ़े-लिखे और ऐसी अच्छी  नौकरी करने वाले व्य क्तिन ने ऐसी हरकत क्यों की। फिल्हाखल पुलिस ने आईपीसी की धारा 380  यानि वाहन चोरी और 420 मतलब धोखाधड़ी के तहत केस दर्ज कर सीसीटीवी और कॉल रिकॉर्ड की जांच शुरू की। आरोपी को मुंबई से अरेस्ट किया गया है और बाइक भी जब्त कर ली गई है।

Hindi News from India News Desk

Posted By: Molly Seth