ऑस्‍ट्रेलिया के खिलाफ आईसीसी महिला विश्‍व कप 2017 के सेमीफाइनल में खेलते हुए भारतीय महिला क्रिकेट टीम की उप कप्‍तान हरमनप्रीत कौर ने नाबाद 171 रन बनाये। हरमन की इस धूंआदार पारी के चलते भारत कंगारुओं को हरा कर फाइनल में पहुंच गया है। इस मैच में जीत कर दूसरी बार फाइनल में प्रवेश करने वाली भारतीय महिला टीम की इस खिलाड़ी ने अपनी पारी में कई रिकॉर्ड ध्‍वस्‍त करके कई रिकॉर्ड बनाये।

सबसे ज्यादा रन बनाने वाली महिला खिलाड़ी
आईसीसी महिला वर्ल्ड कप के नॉक आउट स्टेज में सबसे ज्यादा व्यक्तिगत रन बनाने का रिकॉर्ड हरमनप्रीत कौर ने अपने नाम कर लिया है। इससे पहले यह रिकॉर्ड ऑस्ट्रेलिया की खिलाड़ी कारें रोल्टोन के नाम था। 2005 में वर्ल्ड कप फाइनल में रोल्टोन ने भारत के खिलाफ ही 107 बनाकर यह रिकॉर्ड कायम किया था, जिसे 12 साल बाद तोड़ कर हरमन ने ऑस्ट्रेलिया से बदला लेते हुए रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया।
महिलायें ही नहीं पुरुष भी हुए पीछे
आईसीसी वर्ल्ड कप के नॉक आउट स्टेज में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में हरमनप्रीत ने भारतीय पुरुष खिलाड़ियों को भी पीछे छोड़ दिया है। इस मुकाम पर टीम इंडिया के  रोहित शर्मा पहले स्थान पर हैं, जिन्होंने 19 मार्च 2015 को बांग्लादेश के खिलाफ क्वार्टर फाइनल मैच में 137 रन बना ये थे, पर अब 171 रन बनाकर हरमन, रोहित से काफी आगे निकल गयी हैं।

पांचवी सबसे बड़ी पारी
हरमनप्रीत की 171 रन की ये नाबाद पारी महिला वनडे क्रिकेट की पांचवीं सबसे बड़ी पारी भी है। इस लिस्ट में 229 रन बना कर नाबाद रही ऑस्ट्रेलिया की बेलिंडा क्लार्क सबसे ऊपर हैं, उनके बाद दूसरा स्थान भारत की ही दीप्ति शर्मा(188), तीसरा श्रीलंका की चमारी अटापट्टू(178) और चौथा स्थान इंग्लैंड की चार्लोट एडवर्ड्स(188) का है।
आखिर कौन हैं हरमनप्रीत कौर
इस विश्व कप की दूसरी सबसे बड़ी पारी
हरमनप्रीत की ये इनिंग्स इस विश्वकप की दूसरी सबसे बड़ी पारी है। इससे पहले श्रीलंका की चमारी अटापट्टू भी ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ लीग मैच में नाबाद 178 रन बना चुकी हैं। हरमन उनसे बस 7 रन पीछे रह गईं।

  
ऑस्ट्रेलिया खिलाफ सबसे ज्यादा रन बनाने में भी सेकेंड
इस पारी के साथ हरमन ऑस्ट्रेलियाई महिला टीम के खिलाफ सबसे ज्यादा रन बनाने वाली दुनिया की दूसरी खिलाड़ी बन गयी हैं। यहां भी उनके आगे श्रीलंका की चमारी अटापट्टू अपने 178 के साथ सबसे आगे हैं।  जबकि तीसरे स्थान पर न्यूजीलैंड की कप्तान सूजी बेट्स हैं जिन्होंने 2012 में नाबाद 122 रन बनाए थे।
मिताली के धुरंधरों ने न्यूजीलैंड को धो डाला
पुरुषों को भी दे रही हैं टक्कर
अपनी पारी के साथ ही हरमनप्रीत किसी भी नॉक आउट इंटरनेशनल मैच में सर्वाधिक व्यकितगत स्कोर बनाने वाली क्रिकेटर बन गयी हैं। इस मामले में वो पुरुष क्रिकेटर्स के बराबरी कर रही हैं। हरमन से पहले तीन ही पुरुष क्रिकेटर्स हैं मार्टिन गप्टिल(237), सनथ जयसूर्या(189) और मार्क वा(173) हैं।
क्रिकेट में नया रिकॉर्ड बनाने वाली इस लड़की के बारे में जानें 10 बातें

कप्तान से आगे उपकप्तान
इस पारी से किसी भारतीय महिला द्वारा नॉकआउट मैच में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड भारत की कप्तान मिताली राज के नाम दर्ज था। मिताली ने 2006 के एशिया कप के फाइनल में नाबाद 108 रन बनाए थे। अब उप कप्तान हरमन ने ये सम्मान अपने नाम कर लिया है।
इस वर्ल्ड कप में भी मिताली से आगे
इसके अलावा एक और जगह वे अपनी कप्तान से आगे निकल गयी हैं। महिला विश्वकप में किसी भारतीय द्वारा खेली गई सबसे लंबी पारी का रिकॉर्ड अब मिताली राज से हट कर हरमन के नाम दर्ज हो गया है। मिताली ने इसी विश्वकप के आखिरी लीग मैच में न्यूजीलैंड के खिलाफ 109 रन की पारी खेली थी।

Cricket News inextlive from Cricket News Desk

Posted By: Molly Seth