भारत बनाम वेस्टइंडीज महिला टीमों के बीच खेले गए वनडे टीम इंडिया के हाथ से भले निकल गया। मगर इस मैच में भारतीय खिलाड़ी हरमनप्रीत कौर ने हैरतअंगेज कैच लेकर सबको आश्चर्य में डाल दिया।

कानपुर। वेस्टइंडीज दौरे पर गई भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने शुक्रवार को पहला वनडे विवियन रिचर्ड्स क्रिेकट स्टेडियम में खेला। इस मैच में भारतीय टीम को भले ही 1 रन से नजदीकी हार मिली हो मगर पूरे मैच में हरमनप्रीत के हैरतअंगेज कैच की चर्चा रही। भारतीय महिला टी-20  टीम की कप्तान हरमनप्रीत ने एक हाथ से कैच लेकर सबको हैरत में डाल दिया। कौर ने यह कारनामा विंडीज पारी की आखिरी गेंद पर किया।
हरमनप्रीत कौर का वन हैंडेड कैच
वेस्टइंडीज ने पहले खेलते हुए निर्धारित 50 ओवर में सात विकेट के नुकसान पर 225 रन बनाए। हालांकि इस स्कोर में छह रन की और बढ़ोत्तरी हो सकती थी अगर हरमनप्रीत आखिरी गेंद पर शानदार कैच न पकड़ती। विंडीज कप्तान स्टेफनी टेलर ने इस मैच में शानदार पारी खेली। टेलर 94 रन पर थी उन्हें अपना शतक पूरे करने के लिए एक सिक्स की जरूरत थी। टेलर ने एक बड़ा शाॅट लगाने की कोशिश की मगर बाउंड्री लाइन पर खड़ी हरमनप्रीत ने हवा में उड़ते हुए एक हाथ से कैच पकड़कर टेलर को पवेलियन लौटा दिया।

Here u go!!
Penultimate ball SIX and then Harmanpreet Stunner in last ball of the innings !!#WIWvINDW pic.twitter.com/nMoZbDPx1N

— மெரின் குமார் (@merin_kumar) 1 November 2019


एक रन से हारा भारत
226 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम दो रन से जीत से चूक गई। भारत की तरफ से सबसे ज्यादा रन प्रिया पूनिया ने बनाए। पूनिया ने 75 रन की पारी खेली हालांकि उनकी यह इनिंग टीम की जीत के काम नहीं आई। इसके अलावा जेमिमा रोड्रिग्स ने भी 41 रन की इनिंग खेलकर भारत की जीत की उम्मीद जताई। मगर पूरी भारतीय टीम 50 ओवर में 224 रन पर सिमट गई। इसी के साथ विंडीज महिला टीम ने यह मुकाबला एक रन से जीत लिया।

 

Posted By: Abhishek Kumar Tiwari