RANCHI : भूगर्भ जल निदेशालय ने हरमू हाउसिंग कॉलोनी एरिया को ड्राइ जोन घोषित किया है। ख्0क्फ् में भी भी यह ड्राइ जोन था। चिलचिलाती गरमी की वजह से यहां अंडरग्राउंड वाटर में सबसे ज्यादा गिरावट आई है। ग्राउंड वाटर लेवल के रसातल में जाने से यहां जल संकट गहरा गया है। निदेशालय के मुताबिक, हरमू हाउसिंग कॉलोनी के बाद सबसे ज्यादा कांके रोड में अंडरवाटर ग्राउंड वाटर लेवल गिरा है। पिछले साल की तुलना में इस बार दो मीटर और नीचे पानी चला गया है।

प्री मॉनसून सर्वे में खुलासा

रांची के डिफरेंट एरियाज में अंडर ग्राउंड वाटर लेवल को जानने के लिए भूगर्भ जल निदेशालय हर साल प्री मॉनसून और पोस्ट मॉनसून सर्वे करती है। इसी सिलसिले में निदेशालय ने प्री मॉनसून सर्वे किया है। इसी सर्वे की बेसिस पर किस एरिया में ग्राउंड वाटर का क्या लेवल है, इसे आंका जाता है और फिर जल संकट वाले एरिया को ड्राइ जोन घोषित किया जाता है। इस साल प्री मॉनसून सर्वे में हरमू हाउसिंग कॉलोनी, कांके और आईटीआई एरिया में वाटर लेवल से जुड़ी रिपोर्ट आ चुकी है। इसी रिपोर्ट की बेसिस पर हरमू हाउसिंग कॉलोनी को ड्राइ जोन घोषित किया गया है।

Posted By: Inextlive