हिंदी फिल्‍मी दर्शकों के लिए 70 के दशक की ब्‍लॉकबस्‍टर मूवी ‘अमर-अकबर-एंथोनी’ सिर्फ एक अच्‍छी फिल्‍म हो सकती है लेकिन अमेरिका की फेमस हार्वर्ड यूनीवर्सिटी के छात्रों ने इस मूवी पर पीएचडी कर डाली है। हिंदू मुस्‍लिम और ईसाई धर्म के समभाव पर बेस्‍ड इस मूवी को लेकर बनाई गई एक रिसर्च थीसिस Bollywood Brotherhood and the Nation हाल ही में पब्‍लिश की है।

एकता, भाईचारा और सर्वधर्म समभाव वाली इस मूवी पर लिख डाली थीसिस
1977 में रिलीज हुई अमिताभ बच्चन, विनोद खन्ना और ऋषि कपूर की फेमस मूवी में ‘अमर-अकबर-एंथोनी’ को लेकर हार्वर्ड यूनीवर्सिटी प्रेस ने एक किताब छापी है। Bollywood, Brotherhood and the Nation नाम की यह किताब पूरी तरह से इस मूवी की खासियतों पर आधारित है। तीन भाईयों के बचपन में बिछडने और फिर अलग अलग धर्मों में लोगों के घरों में पलने की खूबसूरत कहानी इस मूवी की जान थी। फिल्म के तीनों एक्टर एक विलेन के खिलाफ कैसे एक साथ मिलकर अपनी जंग लड़ते हैं, यह बात इस मूवी की एक और बड़ी खासियत थी। पिछले हफ्ते अमिताभ बच्चन ने इस किताब का फर्स्ट लुक सोशल मीडिया पर शेयर किया था। तीन लोगों ने मिलकर अमर अकबर एंथोनी पर इस थीसिस को लिखा है। विलियम एलिसन, क्रिश्चियन ली और एंडी रोटमैन ने बॉलीवुड की इस जानदार मूवी पर बेहतरीन रिसर्च करके यह किताब लिखी है। फिलहाल बॉलीवुड मूवी पर की गई यह रिसर्च बुक एमेजॉन पर ऑनलाइन उपलब्ध है।

कभी योगा इंस्ट्रक्टर थी बाहुबली 2 की देवसेना

फिल्म हिट होने के बाद कई भाषाओं में बने इस मूवी के रीमेक
अमर अकबर एंथोनी मूवी बॉलीवुड में इतनी ज्यादा हिट रही कि बाद के सालों में इस मूवी की कहानी को कॉपी करके साउथ इंडियन सिनेमा में कई रीमेक बनाए गए। तमिल भाषा में ‘शंकर सलीम सिमोन’ के नाम से तेलुगु में ‘राम रॉबर्ट रहीम’ और मलयालम में ‘जॉन जाफर जनार्दन’ मूवी बनाई गईं, जो काफी हिट रहीं।

रामायण और महाभारत से कम नहीं है ‘बाहुबली 2’

बॉलीवुड एक्टर्स जो थे कॉलेज में फिसड्डी लेकिन फिल्मों में बने टॉपर

Entertainment News inextlive from Entertainment News Desk

Posted By: Chandramohan Mishra