दिल्ली और हरियाणा में आज मौसम पूरी तरह से बदल जाएगा। मौसम विभाग की मानें तो दोनों राज्यों में सुबह से ही हल्की बारिश शुरु हो जाएगी।

नई दिल्ली (एएनआई)। भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने शुक्रवार को कहा, हरियाणा के अलग-अलग इलाकों और दिल्ली के कुछ हिस्सों में शुक्रवार सुबह बारिश होने की संभावना है। आईएमडी की तरफ से जारी मौसम बुलेटिन में कहा गया, "अगले 2 घंटों के दौरान दिल्ली, कैथल (हरियाणा), रुड़की (उत्तराखंड), बल्लभगढ़ (हरियाणा) के इलाकों में हल्की तीव्रता वाली बारिश होगी।"

गरज के साथ तेज बारिश

अपनी सलाह में, आईएमडी ने आगे भविष्यवाणी की कि देश के उत्तर-पूर्व हिस्से में भी बाद में दिन में बारिश होने की संभावना है। मौसम विभाग के मुताबिक, "मेघालय, नागालैंड, मणिपुर, मिज़ोरम और त्रिपुरा में अलग-अलग स्थानों पर गरज के साथ हल्की और तेज़ हवाएँ (40-50 किमी प्रति घंटे तक की गति)। चल सकती हैं। उन्होंने सिक्किम, असम, मणिपुर में भारी से बहुत भारी वर्षा होने की संभावना जताई है।" इसके अलावा पश्चिम-मध्य और दक्षिण-पश्चिमी अरब सागर पर प्रबल हवाओं की गति 45-55 किमी होने की संभावना है। आईएमडी ने मछुआरों को अगले कुछ दिनों तक इन क्षेत्रों से दूर रहने की सलाह दी है।

Posted By: Abhishek Kumar Tiwari