जाट आंदोलन के बाद हरियणा कैबिनेट द्वारा जाट आरक्षण बिल अप्रूव किए जाने की सूचना है। सूत्रों की माने तो बिल को आज ही विधानसभा में पेश किया जाएगा। रविवार को अखिल भारतीय जाट आरक्षण समिति की ओर से कहा गया था।


10 प्रतशित आरक्षण की है मांगसमिति के अध्यक्ष यशपाल मलिक ने कहा था कि यदि वायदे के मुताबिक प्रदेश सरकार ने जाटों को आरक्षण नहीं दिया तो अगला जाट आंदोलन वृहद होगा। इसके बाद सोमवार को खबर आई कि हरियाणा कैबिनेट ने बिलपास कर दिया है। फरवरी में सरकारी नौकरी और शिक्षण संस्थानो में 10 प्रतशित आरक्षण की मांग को लेकर जाटों ने 9 दिन तक हिंसक आंदोलन किया था। जिसमें 30 लोगों की जान गई थी। इस हिंसा के लपेटे में रोहतक झज्जर कैथल जींद सोनीपत समेत कई जिले आ गए थे। समिति ने कहा था अगर जाटों को आरक्षण नहीं दिया गया तो फरवरी से ज्यादा बड़ा जॉट आदोलन करेंगे।

Posted By: Prabha Punj Mishra