पौष पूर्णिमा पर पुण्य की डुबकी लगाने के लिए हरियाणा के सीएम मनोहर लाल खट्टर भी प्रयागराज पहुंचे.


prayagraj@inext.co.inPRAYAGRAJ : पौष पूर्णिमा पर पुण्य की डुबकी लगाने के लिए हरियाणा के सीएम मनोहर लाल खट्टर भी प्रयागराज पहुंचे। उन्होंने सबसे पहले श्रीरामकथा के मर्मज्ञ मोरारी बापू की रामकथा में हिस्सा लिया और उनका आशीर्वाद लिया। इसके बाद सीएम श्री खट्टर प्रभु प्रेमी संघ शिविर में गए जहां उन्होंने जूना अखाड़े के आचार्य महामंडलेश्वर स्वामी अवधेशानंद जी महाराज से धर्म और प्रयाग की महत्ता का मर्म समझा। यहां से निकलकर सीएम सीधे जगद्गुरु रामानंदाचार्य हंसदेवाचार्य जी महाराज के शिविर में पहुंचे और हनुमान कथा में व्यास पूजन किया और संत-महात्माओं का आशीर्वाद लिया।

शहीदी प्रदर्शनी को देखा
यहां से आगे बढ़ते हुए श्री खट्टर पंचायती अखाड़ा निर्मल में पहुंचे। जहां उन्होंने श्री गुरु ग्रंथ साहिब के आगे शीश नवाया और बाबा फतेह सिंह-बाबा जोरावर सिंह की शहीदी प्रदर्शनी का अवलोकन किया। मेला एरिया में संत-महात्माओं से आशीर्वाद लेने के क्त्रम में सीएम श्री खट्टर ने गुरु गोरखनाथ अखाड़ा के शिविर में भी पहुंचे। जहां उन्होंने यज्ञ में आहुतियां डाली। श्री खट्टर ने कहा कि यह विश्व का सबसे बड़ा धार्मिक आयोजन है और जिस ढंग से यहां व्यवस्थाएं की गई हैं वह अपने आप में प्रशंसनीय है। हम सभी को शरणागत होकर संतोष भाव से राष्ट्र की सेवा करने का संकल्प लेना चाहिए। उन्होंने कहा कि आज से 40 वर्ष पहले 25 जनवरी 1979 को यही संगम के किनारे स्नान कर समाजसेवा का संकल्प लिया था और जिसका निवर्हन आज तक करता आ रहा हूं।

Posted By: Inextlive