गौ-संरक्षण कानून पास करने के बाद हरियाणा की बीजेपी सरकार ने गायों को उनकी पहचान दिलाने का फैसला किया है. राज्‍य की बीजेपी सरकार ने गायों के लिए एक पहचान नंबर जारी करने की योजना बनाई है.


गायों को मिलेगी पहचानगायों के संरक्षण के लिए कानून पास करने के बाद अब हरियाणा सरकार ने उन्हें पहचान दिलाने का भी बीड़ा उठा लिया है. इस योजना के तहत सरकार अब प्रदेश में गाय की देशी नस्ल को एक खास पहचान देगी. सूत्रों के अनुसार गायों के लिए आधार नंबर की तरह कुछ यूनीक नंबर जारी किए जाएंगे जिनसे गायों की पहचान की जा सकेगी. गायों का एक डाटाबेस तैयार किया जाएगा ताकि उन्हें मेडिकल स्कीम जैसी सुविधाओं का लाभ दिया जा सके. गायों को मिलेगा आईडी कार्ड
प्रदेश सरकार से जुड़े सूत्रों के अनुसार गायों के गले में यह यूनीक आईडी कार्ड डाला जाएगा. गाय मालिकों को उनकी गाय के रखरखाव से जुड़ी एक बुकलेट दी जाएगी. इस बुकलेट में उन्हें रोजाना अपनी गाय के जुड़े आंकड़ों को भरना होगा. हरियाणा पशुपालन विभाग के प्रधान सचिव महावीर सिंह कहते हैं, 'इस योजना का मकसद गायों को उनकी पहचान देना है. उनकी सुरक्षा और स्वास्थ्य पर नजर रखना और सुविधा मुहैया करवाना है. इन विशेष टैग में गाय की तस्वीर, नस्ल, रंग और शारीरिक बनावट के साथ ही उम्र की जानकारी होगी. इसे नेशनल डेयरी प्रोग्राम के तहत जारी किया जाएगा. गाय के मालिकों को एक प्रश्नावली भी भरनी होगी. अगर किसी किसान के पास दो गाय हैं तो उन्हें दोनों गाय के बारे में प्रश्नावली भरनी होगी.'बीमारियों से बचेंगी गायेंसूत्रों के अनुसार गायों को पहचान दिलाने वाली यह योजना हरियाणा के कुछ ब्लॉक्स में ट्रायल के स्तर पर अगले महीने से शुरु हो जाएगी. राज्य सरकार इस योजना के द्वारा गायों को खास सुरक्षा और स्वास्थ्य लाभ देना चाहती है. ताकि कोई गंभीर बीमारी फैलने की स्थिति में भी उस पर काबू पा सके.

Hindi News from India News Desk

Posted By: Prabha Punj Mishra