Haryana Dadri election result 2019 Babita Phogat BJP Major Nirpender Singh Sangwan Congress vote share leads and winners हरियाणा की दादरी विधानसभा सीट भी हाई प्रोफाइल सीटों में से एक है क्योंकि भाजपा ने यहां से इस बार मशहूर खिलाड़ी बबिता फोगाट को मैदान में उतारा था। वह यहां तीसरे नंबर पर रहीं।


कानपुर। हरियाणा विधानसभा चुनाव के नतीजे जारी हो गए हैं।  हरियाणा की दादरी विधानसभा सीट भी हाई प्रोफाइल सीटों में से एक है क्योंकि भाजपा ने यहां से इस बार मशहूर खिलाड़ी बबिता फोगाट को मैदान में उतारा था जोकि हार गईं। वहीं, कांग्रेस के मेजर नृपेंद्र सिंह सांगवान से इन्हें इस बार कड़ी टक्कर मिल रही है। दोनों पार्टियों ने अपनी पूरी ताकत इस सीट पर झोंक दी है। बता दें कि इस सीट पर बबिता के खिलाफ जेजेपी से पूर्व मंत्री सतपाल सांगवान मैदान में उतरे हैं। वहीं आईएनएलडी ने अपने मौजूदा विधायक राजदीप पर ही दांव खेला है। बबिता फोगाट चल रही हैं पीछे
हरियाणा विधानसभा चुनावों में दादरी सीट पर बीजेपी की बबिता फोगाट हार गई हैं। निर्दलीय उम्मीदवार सोमबीर 43849 वोटों के साथ जीत गए  हैं। वहीं, जेजेपी के सतपाल सांगवान दूसरे नंबर पर हैं, उन्हें 29577 वोट मिले हैं। बबिता को 24786 वोट मिले।राजदीप ने दर्ज की थी जीत


2014 के विधानसभा चुनाव में दादरी सीट से राजदीप ने भारी बहुमत से जीत दर्ज की थी। उन्हें 43,400 वोट मिले थे। दूसरे नंबर पर बीजेपी के सोमवीर रहे थे। अब देखने वाली बात यह होगी कि इस सीट पर इस बार बाजी कौन मारता है? खास बात यह है कि इस बार इस विधानसभा से कुल 17 कैंडीडेट मैदान में उतरे हैं। बता दें कि भाजपा ने 75 सीटें जीतने का लक्ष्य रखा है, जबकि कांग्रेस राज्य में वापसी की उम्मीद कर रही है। वर्तमान में यहां भाजपा के 48 विधानसभा सदस्य हैं।

Posted By: Mukul Kumar