हरियाणा में रविवार को मनोहर लाल खट्टर फिर मुख्यमंत्री बन गए हैं। वहीं दुष्यंत चाैटाला ने उपमुख्यमंत्री पद की शपथ ली। मनोहर लाल खट्टर लगातार दूसरी बार मुख्यमंत्री चुने गए हैं।

चंडीगढ़ (हरियाणा) (एएनआई)। हरियाणा में एक बार फिर आज रविवार को भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) की सरकार बन गई है। यहां राजभवन में मनोहर लाल खट्टर ने दाेपहर 2:15 पर मुख्यमंत्री पद की शपथ ली। मनोहर खट्टर बीजेपी विधायक दल के नेता के रूप में सर्वसम्मति से चुने गए हैं। खट्टर लगातार दूसरी बार हरियाणा के मुख्यमंत्री बने है। वहीं जननायक जनता पार्टी (जेजेपी) के दुष्यंत चाैटाला ने उपमुख्यमंत्री पद की शपथ ली। इसके अलावा मंत्रिपरिषद में और भी विधायकों ने पद और गोपनीयता की शपथ ग्रहण की है।

Chandigarh: Manohar Lal Khattar takes oath as the Chief Minister of Haryana, at the Raj Bhawan. #HaryanaAssemblyPolls pic.twitter.com/SBqHELyaAk

— ANI (@ANI) October 27, 2019


राज्यपाल ने हमारा प्रस्ताव स्वीकार कर लिया

खट्टर ने राज्यपाल से मुलाकात के बाद शनिवार को ऐलान किया कि राज्यपाल ने हमारा प्रस्ताव स्वीकार कर लिया है और हमें सरकार बनाने के लिए आमंत्रित किया है। बीजेपी जिसने 40 सीटें जीतीं और 90 सदस्यीय विधानसभा में बहुमत से छह सीट पीछे रह गई थी ने दुष्यंत चौटाला के नेतृत्व वाली जेजेपी के साथ दो दिन पहले गठबंधन की घोषणा की थी। जेजेपी के दुष्यंत चौटाला ने राज्यपाल से मुलाकात करने के बाद 57 विधायकों में सात निर्दलीय विधायकों सहित बीजेपी के साथ सरकार बनाने की बात कही थी।

Chandigarh: Dushyant Chautala takes oath as the Deputy Chief Minister of Haryana, at the Raj Bhawan. #HaryanaAssemblyPolls pic.twitter.com/iXr7oyFauk

— ANI (@ANI) October 27, 2019 
इसलिए जेजेपी ने बीजेपी को दिया है समर्थन

बता दें कि हरियाणा की 90 सदस्यीय विधानसभा के लिए हाल ही में विधानसभा चुनाव संपन्न हुए हैं। इसमें भारतीय जनता पार्टी ने 40 और जननायक जनता पार्टी ने कुल 10 सीटें जीती हैं। वहीं कांग्रेस ने 31 सीटें हासिल की हैं। लोगों ने आठ निर्दलीय विधायकों को अपने विधायक के रूप में चुना है, जबकि इनेलो नेता अभय सिंह चौटाला उनकी पार्टी के एकमात्र विधायक हैं। ऐसे में  हरियाणा की 90 सदस्यीय विधानसभा में बहुमत के लिए करीब 46 सीटें होना बहुत जरूरी है। इसलिए जेजेपी ने बीजेपी को समर्थन दिया है।

Chandigarh: BJP's Manohar Lal Khattar and JJP's Dushyant Chautala arrive on the stage at the Raj Bhavan. BJP national working president JP Nadda is also with them. #HaryanaAssemblyPolls pic.twitter.com/MSN2P8zuGS

— ANI (@ANI) October 27, 2019 Posted By: Shweta Mishra