जननायक जनता पार्टी जेजेपी के नेता दुष्यंत चौटाला अपने परिवार के साथ हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए सिरसा में एक मतदान केंद्र पर वोट डालने के लिए ट्रैक्टर पर पहुंचे। उन्होंने कहा कि उन्हें उम्मीद है कि हर नागरिक हरियाणा को एक नई दिशा देने के लिए मतदान करेगा जो राज्य के किसानों को मजबूत करेगा।

सिरसा (हरियाणा)। हरियाणा में विधानसभा चुनाव को लेकर मतदान के लिए लोगों में काफी उत्साह है। आम से लेकर खास सभी लोग अपने मत का इस्तेमाल करने पहुंच रहे हैं। जननायक जनता पार्टी (जेजेपी) के नेता दुष्यंत चौटाला अपने परिवार के साथ सिरसा में एक मतदान केंद्र पर वोट डालने के लिए ट्रैक्टर से पहुंचे। यहां उन्होंने मीडिया से बात करते हुए कहा, 'मुझे उम्मीद है कि हर नागरिक हरियाणा को एक नई दिशा देने के लिए मतदान करेगा, जिससे राज्य के किसान मजबूत होंगे। अगर भाजपा लहर है, तो प्रधानमंत्री को पांच बार आना क्यों पड़ा और उनके राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह को अपनी रैलियों को क्यों रद करना पड़ा। हरियाणा में, बेरोजगारी, सुरक्षा, किसान के फसल की सही कीमत, आदि प्रमुख मुद्दे हैं।'

#HaryanaAssemblyPolls: Jannayak Janata Party (JJP) leader Dushyant Chautala & his family arrive on a tractor, to cast their votes at a polling booth in Sirsa. pic.twitter.com/K9EHSM6klA

— ANI (@ANI) October 21, 2019


2018 में किया गया था जेजेपी का गठन
बता दें कि जेजेपी का गठन 2018 में इंडियन नेशनल लोकदल (आईएनएलडी) से अलग होने के बाद किया गया था। वहीं, इनेलाबाद सीट से चुनाव लड़ रहे आईएनएलडी नेता अभय सिंह चौटाला ने मीडिया से कहा, 'बीजेपी आज शाम के बाद सरकार से बाहर हो जाएगी। नई सरकार में आईएनएलडी प्रमुख भूमिका निभाएगी। हमारे बिना, राज्य में सरकार नहीं बनाई जा सकती।'
कांग्रेस राज्य में सत्ता से काफी दूर
इसके अलावा राज्य में कांग्रेस पार्टी की निंदा करते हुए अभय ने कहा, 'कांग्रेस ही कांग्रेस के खिलाफ चुनाव लड़ रही है। पहले यह भूपिंदर सिंह हुड्डा बनाम अशोक तंवर था, अब यह भूपिंदर सिंह हुड्डा बनाम कुमारी शैलजा होगा। कांग्रेस सत्ता में आने से बहुत दूर है।' हरियाणा की 90 सीटों और महाराष्ट्र की 288 सीटों के लिए मतदान सुबह 7 बजे शुरू हुआ और शाम 6 बजे तक जारी रहेगा। हरियाणा में 19,578 मतदान केंद्र बनाए गए हैं।

 

Posted By: Mukul Kumar