हरियाणा के पूर्व सीएम भूपिंदर सिंह हुड्डा ने अपना वोट डाल दिया है। वहीं भारतीय हॉकी टीम के पूर्व कप्तान व पेहोवा से भाजपा के उम्मीदवार संदीप सिंह ने भी अपने मताधिकार का प्रयोग कर लिया है।

रोहतक (पीटीआई)। हरियाणा में विधानसभा चुनाव को लेकर मतदान के लिए लोगों में काफी उत्साह है। आम से लेकर खास सभी लोग अपने मत का इस्तेमाल करने पहुंच रहे हैं।कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और हरियाणा के पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने रोहतक के एक मतदान केंद्र पर अपना वोट डाल दिया है। बता दें कि वह अपने पूरे परिवार के साथ वोट डालने के लिए मतदान केंद्र पर पहुंचे। उनके साथ उनकी पत्नी आशा हुड्डा, बेटे और रोहतक के पूर्व सांसद दीपेंद्र सिंह हुड्डा और बहू स्वेता मिर्धा भी थीं। हुड्डा यहां गढ़ी सांपला-किलोई से विधायक हैं। अपना वोट डालने के बाद, हुड्डा ने विश्वास दिलाया कि उनकी पार्टी विधानसभा चुनावों में वापसी करेगी। खट्टर सरकार में निशाना साधते हुए उन्होंने कहा, 'हरियाणा, जो हमारे समय में सभी क्षेत्रों में नंबर एक था अब बेरोजगारी और अपराध में आगे है।' इसके बाद कश्मीर मुद्दे पर बात करते हुए उन्होंने कहा, 'पूरा देश मेरा स्टैंड जानता है। मैंने कहा है कि यह कोई मुद्दा नहीं है क्योंकि यह एक कानून बन गया है लेकिन उन्होंने इस मुद्दे को उठाया क्योंकि उनके पास उनके प्रदर्शन के बारे में बात करने के लिए कुछ भी नहीं था।'

#HaryanaAssemblyPolls: Senior Congress leader & former Haryana CM Bhupinder Singh Hooda casts his vote at a polling booth in Rohtak. pic.twitter.com/5X2exBQPUs

— ANI (@ANI) October 21, 2019>

साइकिल से पहुंचे सीएम खट्टर

वहीं, भारतीय हॉकी टीम के पूर्व कप्तान व पेहोवा से भाजपा के उम्मीदवार संदीप सिंह ने भी कुरुक्षेत्र में एक मतदान केंद्र पर अपना वोट डाला। इस दौरान वह नारंगी पगड़ी में नजर आए। कुछ देर पहले हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर भी वोट डालने पहुंचे थे। सीएम खट्टर साइकिल से वोट डालने गए थे। खट्टर करनाल विधानसभा सीट से चुनाव लड़ रहे हैं। उन्होंने मीडिया से बात करते हुए कहा, 'मैं अपना वोट डालने के लिए चंडीगढ़ से करनाल आया हूं। सबसे पहले, मैंने पंचकुला से करनाल तक जन शताब्दी से आया, जिसमें लगभग दो घंटे लगे। फिर, मैं ई-रिक्शा में रेलवे स्टेशन से पार्टी कार्यालय गया। वहां से, मैं साइकिल से मतदान केंद्र तक पहुंचा।'

Haryana: Former Indian Hockey captain and BJP candidate from Pehowa, Sandeep Singh (in orange turban), casts his vote at a polling booth in Kurukshetra. #HaryanaAssemblyPolls pic.twitter.com/zOjzGPC5Uj

— ANI (@ANI) October 21, 2019


पर्यावरण का रखना चाहिए ध्यान

खट्टर ने कहा, 'मैं सभी को संदेश देना चाहूंगा कि हमें पर्यावरण का ध्यान रखना चाहिए। हम सभी को प्रदूषण रोकने के प्रयास करने चाहिए ताकि यह भावी पीढ़ी को प्रभावित न करे।' हरियाणा की 90 सीटों और महाराष्ट्र की 288 सीटों के लिए मतदान सुबह 7 बजे शुरू हुआ और शाम 6 बजे तक जारी रहेगा। हरियाणा में 19,578 मतदान केंद्र बनाए गए हैं।

 

 

Posted By: Mukul Kumar