हरियाणा में दोपहर तक करीब 25 फीसदी मतदान हो चुका है। बता दें कि मतदान सुबह 7 बजे शुरू हुआ और शाम 6 बजे तक जारी रहेगा।


चंडीगढ़ (पीटीआई)। हरियाणा की 90 विधानसभा सीटों के लिए मतदान सोमवार सुबह से शुरू है। दोपहर तक हरियाणा में करीब 25 फीसदी मतदान हो चुका है। मतदान सुबह 7 बजे शुरू हुआ और शाम 6 बजे तक जारी रहेगा। चुनाव आयोग के आंकड़ों के अनुसार, कई जिलों में मतदान बहुत तेजी से चल रहा है और दोपहर के करीब 25 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने मतों का प्रयोग कर लिया है। जिन निर्वाचन क्षेत्रों में मतदान तेजी से चल रहा है, उनमें कैथल (32 प्रतिशत), गुहला आरक्षित क्षेत्र (31 प्रतिशत), थानेसर (27.64 प्रतिशत), सिरसा (27 प्रतिशत), नारनौंद (32 प्रतिशत), टोहाना (30.50) तोशाम (36 प्रतिशत), रेवाड़ी (30 प्रतिशत) शामिल हैं।कुछ इलाकों में धीमी गति से चल रहा मतदान
इसके अलावा जिन विधानसभा क्षेत्र में दोपहर तक मध्यम मतदान देखा गया है, उनमें बड़ौदा (23 प्रतिशत), गढ़ी सांपला-किलोई (25.40 प्रतिशत), पुन्हाना (25 प्रतिशत) और आदमपुर (25.37 प्रतिशत) शामिल हैं। वहीं, जिन क्षेत्रों में मतदान धीमी गति से चल रहा है, उनमें गुड़गांव (14.30 प्रतिशत), फरीदाबाद (12.26 प्रतिशत), पंचकुला (19.20 प्रतिशत) और मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर का गृह निर्वाचन क्षेत्र करनाल (16.10 प्रतिशत) शामिल हैं। बता दें कि इस चुनाव में विभिन्न राजनीतिक दलों की 105 महिलाओं सहित 1,169 उम्मीदवारों ने हिस्सा लिया है। प्रमुख चेहरों में मुख्यमंत्री खट्टर, पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा, जेजेपी के दुष्यंत चौटाला और आईएनएलडी के अभय सिंह चौटाला हैं।Haryana Assembly Elections 2019: हरियाणा के पूर्व सीएम भूपिंदर सिंह हुड्डा और पूर्व खिलाड़ी व बीजेपी कैंडिडेट संदीप सिंह ने डाला वोटसाइकिल चलाते हुए मतदान केंद्र पहुंचे खट्टरखट्टर करनाल में अपना वोट डालने के लिए चंडीगढ़ से जन शताब्दी ट्रेन से पहुंचे, जहां से वह मतदान केंद्र पर साइकिल चलाते हुए गए। वहीं दुष्यंत चौटाला अपनी पत्नी मेघना और विधायक-मां नैना चौटाला के साथ सिरसा में मतदान केंद्र तक एक ट्रैक्टर से पहुंचे। इसके अलावा कांग्रेस नेता भूपिंदर सिंह हुड्डा ने रोहतक के गढ़ी सांपला-किलोई में अपने परिवार के साथ वोट डाला। उनके साथ उनकी पत्नी आशा हुड्डा, बेटा और पूर्व सांसद दीपेंद्र सिंह हुड्डा और बहू स्वेता मिर्धा भी थीं।

Posted By: Mukul Kumar