आज है बिग बॉस 7 का फिनाले. ये भी सच है कि बिग बॉस से ज्यादा कंट्रोवर्सियल शो अब तक शायद ही कोई रियल्टी शो रहा हो लेकिन सवाल ये है इतनी कंट्रोवर्सी के बाद भी इसके बाकी सीजन के विनर्स को क्या मिला.

रियलिटी शो ‘बिग बॉस साथ 7’ का आज ग्रैंड फिनाले है. सलमान के खान के खास तड़के के बाद ज्यादा पाप्युलर हुए इस शो में कंटेस्टेंट भले ही अलग-अलग फील्डस से आते हों, लेकिन अगर पहले सीजंस के विनर्स पर नजर डालें तो इनमें से ज्यादातर बिग और स्मॉल स्क्रीन के एक्टर्स ही रहे. शो से मिली शोहरत से फॉरमर विनर्स के करियर को कितनी रफ्तार मिली डालते हैं एक नजर :

राहुल राय : ‘आशिकी’ जैसी सुपरहिट फिल्म देने वाले राहुल ने शो का पहला सीजन जीता था. उनके अकॉर्डिंग वह इन दिनों कई फिल्में कर रहे हैं. वीरेंद्र ललित डायरेक्टेड ‘टू बी और नॉट टू बी’ दिल्ली में शूट हुई है. इसके अलावा ‘शूट रन किल’ की फिजी में शूटिंग हो रही है. इसमें कई नेशनल अवॉर्ड विनर एक्टर हैं. इसका प्रोडेक्शन उनके प्रोडक्शन हाउस तले हो रहा है.

आशुतोष कौशिक : वह सीजन 2 के विनर हैं. उत्तर प्रदेश के सहारनपुर में छोटा सा ढाबा चलाने वाले आशुतोष को ‘बिग बॉस’ ने नाम और दाम दोनों दिए. वह इन दिनों फिल्मों में एक्टिव हैं. उनकी हालिया रिलीज हिंदी फिल्म ‘भड़ास’ है. इसमें पाकिस्तानी एक्ट्रेस मीरा ने उनके साथ काम किया है. इसके अलावा ‘जाट इन मूड’ और ‘निक्की डफर’ की शूटिंग जल्द शुरू होगी. 

विंदू दारा सिंह : सीजन 3 के विनर इन दिनों पंजाबी फिल्मों व टीवी शो में बिजी हैं. फिलहाल पंजाबी टीवी शो लाफ्टर द मास्टर सीजन तीन और 'जट जेम्स बॉन्ड' पंजाबी फिल्म में काम कर रहे हैं. वह एक्सेप्ट  करते हैं कि सट्टेबाजी में नाम आने से उनके हिंदी फिल्मों के करियर पर ब्रेक लगा है.

श्वेता तिवारी : भोजपुरी फिल्मों व टीवी से नाम कमाने वाली श्वेता सीजन 4 की विनर थीं. ‘बिग बॉस’ जीतने के बाद टीवी शो में उनका पार्टिसिपेशन काफी बढ़ा. सोनी के पाप्युलर कॉमेडी शो का पार्ट बनीं. इसके अलावा ‘परवरिश’ सीरियल में उनका रोल एप्रिशिएट किया गया. कुछ महीनों पहले उन्होंने राजा चौधरी से डिर्वोस के बाद सेकेंड मैरिज की है.

जूही परमार और उर्वशी ढोलकिया : फिफ्थ सीजन की विनर जूही ने अपने बच्चों की अपब्रिंगिंग के कारण काम से ब्रेक ले रखा है. सीजन 6 की विनर उवर्शी ने भी सेम रीजन से ब्रेक लिया है पर अपने आप को किसी सक्सेज का क्रेडिट वो बिग बॉस को नहीं देती हैं. बकौल उर्वशी, ‘बिग बॉस में आने से पहले लोग मुझे पहचानते थे. यह शो जीतना ऑस्कर के बराबर नहीं था. मेरा करियर जैसे पहले था आज भी है. मेरे पास ढेरों ऑफर हैं.'
 
Who will win 'Bigg Boss 7'

संग्राम सिंह : इस सीजन में जीत के स्ट्रांग कंटेंडर माने जा रहे हैं. लास्ट इयर उन्हें साउथ अफ्रीका में दुनिया के बेस्ट प्रोफेशनल रेसलर के टाइटिल से नवाजा गया था.
गौहर खान: शो में मजबूत स्टैंड लेने वाली पसर्नेलिटी के तौर पर उभरीं. शो के कंटेस्टेंट कुषाल टंडन की खातिर वह बिग बॉस के घर से बाहर भी निकलीं. फिर वापस आईं.वह मॉडल हैं और फिल्मों में एक्टिव रही हैं, इश्कजादे की चांदबीबी के तौर पर उन्हें काफी एप्रिसिएशन मिला था. स्मॉल स्क्रीन की ग्लैमरस एक्ट्रेस निगार खान की सिस्टर हैं.
तनीषा मुखर्जी: बॉलीवुड के बेहद पॉवर फुल मुखर्जी फेमिली से आती हैं. उनकी मदर गुजरे जमाने की सक्सेजफुल एक्ट्रेस तनुजा हैं. हिट एक्ट्रेस काजोल की रियल सिस्टर हैं. सुपर हिट एक्टर अजय देवगन उनके जीजा हैं. खुद भी कई फिल्मों में काम कर चुकी हैं. हालांकि काजोल की तरह उनका फिल्मी करियर चमकदार नहीं रहा.
एजाज खान: बिग बॉस के घर में एंटरटेनर के तौर पर उन्हें दूसरा इमाम सिद्दीकी माना गया. मॉडलिंग से अपना करियर शुरू करने वाले एजाज ने राम गोपाल वर्मा की फिल्म 'रक्त चरित्र' में भी काम किया था. बिग बॉस की हिस्ट्री  में वाइल्ड कॉर्ड से एंट्री लेकर फिनाले तक पहुंचने वाले एजाज फर्स्ट कंटेस्टेंट हैं.    
Hindi news from Entertainment News Desk, inextlive

Posted By: Kushal Mishra