Meerut : अगर शनिवार को कैंट बोर्ड दालमंडी में कार्रवाई न करती तो कुछ ही दिनों में बड़ी सी हाई राइज बिल्डिंग खड़ी हुई दिखाई देती क्योंकि निर्माणकर्ता दूसरी मंजिल को कंप्लीट कर तीसरी मंजिल पर काम शुरू कर चुका था जबकि कैंट बोर्ड 32 फुट से ऊपर बिल्डिंग बनाने की परमीशन नहीं दे सकता है. जबकि आने वाले समय में कैंट में हाई राइज बिल्डिंग बनाने का प्रपोजल पास होने जा रहा है.


तो बन जाता थर्ड फ्लोर दाल मंडी स्थित मकान नंबर 182-183 में हो रहे अवैध निर्माण को गिरा दिया। कैंट बोर्ड की बिना परमीशन के सेकंड फ्लोर बनाकर थर्ड फ्लोर का निर्माण शुरू हो गया था, जिसके बाद कैंट बोर्ड के सीईओ के आदेशों के बाद निर्माण को गिरा दिया। कैंट बोर्ड का पूरा अमला मौजूद था। इंजीनियर सेक्शन के तीनों इंजीनियर्स के अलावा सैनिटेशन डिपार्टमेंट के लोग मौजूद थे। अधिकारियों की मानें तो निर्माण का एरिया 35 गज के आसपास था।ली थी रिपेयर की परमीशन


कैंट बोर्ड जीएलआर रिकॉर्ड के अनुसार ये मकान छोटू के नाम है। इसमें एक बुजुर्ग महिला रह रही थी। महिला ने इस निर्माण को किसी एसके त्रिपाठी को बेच दिया था, जिसके बाद कैंट बोर्ड से छत की रिपेयरिंग की परमीशन ले ली। ये परमीशन फस्र्ट फ्लोर के लिए थी, लेकिन अवैध निर्माणकर्ता ने इंजीनियर सेक्शन में सांठगांठ करके फस्र्ट फ्लोर के साथ-साथ सेकंड फ्लोर भी बना डाला और थर्ड फ्लोर का भी निर्माण शुरू करा दिया।'सूचना मिलने के बाद कैंट बोर्ड ने जांच कराई और निर्माण को डिमोलिश करने के आदेश कर दिए। किसी भी नए निर्माण को कतई बर्दाश्त नहीं  किया जाएगा.'- एमए जफर, पीआरओ, कैंट बोर्ड वर्टिकल हाइट में अभी वक्त है

कैंट एरिया में वर्टिकल हाइट बढ़ाने को लेकर काफी दिनों से चर्चा है। कैंट बोर्ड के मौजूदा सीईओ ने जब अपना पदभार संभाला था तो उन्होंने खुद ही वर्टिकल हाइट बढऩे के संकेत दिए थे। उन्होंने कहा था कि बिल्डिंग की हाइट 60 फुट तक बढ़ सकती है। इस बात को 5 महीने के करीब हो चुके हैं। अधिकारियों की माने मंत्रालय में इस बात पर काम चल रहा है। अभी इसमें थोड़ा वक्त लगेगा।

Posted By: Inextlive