Patna : देश के सबसे बड़े टैक्स डिफॉल्टर का आरोप झेल रहे हसन अली को शुक्रवार की शाम पटना लाया गया. मुम्बई पुलिस अपनी सिक्योरिटी में लेकर उसे पटना पहुंची जिसके बाद उसे सीजेएम के सामने पेश किया गया. वहां से उसे बेऊर जेल भेज दिया गया.


कोर्ट ने पटना भेजने से इंकार कर दिया थापटना में उसके खिलाफ कोतवाली थाने में फर्जी पासपोर्ट बनवाने का मामला दर्ज है। इसकी जांच के बाद पटना पुलिस के डीएसपी रैंक के एक ऑफिसर कई दिनों तक मुम्बई में थे। हालांकि कागजात में कुछ टेक्नीकल प्रॉब्लम होने के कारण वहां के कोर्ट ने पटना भेजने से इंकार कर दिया था। पटना पुलिस ने हसन अली को जेल भेजने की पुष्टि करते हुए कहा कि हसन अली को मुम्बई पुलिस ने ही सीजेएम के समक्ष पेश किया है।कोतवाली में दर्ज हुआ था मामला
हसन अली ने पटना के आलमगंज थाना एरिया के पठान टोली एरिया के एड्रेस पर पासपोर्ट बनवा लिया था। इस संबंध में कोतवाली थाने में दिसम्बर 2010 में एफआईआर दर्ज की गई थी। इसके इंवेस्टिगेशन में कई बातें सामने आई थीं। हसन अली ने सबसे पहले 1986 में हैदराबाद से पासपोर्ट बनाया था, जिसके बाद उसने चंडीगढ़, गुवाहाटी से भी पासपोर्ट बनवाया। पटना ऑफिस से इसने 1997 में पासपोर्ट बनावाया। गौरतलब है कि हसन अली को जुलाई 2011 में ईडी ने उसे गिरफ्तार किया। इसके बाद उसके कई राज का पर्दाफाश होता गया। उसके विदेश में रुपए जमा करने और करवाने के बड़े कारनामे का भी खुलासा हुआ था।

Posted By: Inextlive