तापसी पन्नू की फिल्म 'हसीन दिलरुबा' का ट्रेलर जारी हो गया है। इसमें तापसी का अनोखा अंदाज फैंस को देखने को मिला है। फिल्म की कहानी ट्राईएंगल मर्डर मिस्ट्री पर बेस्ड है।

मुंबई (मिडडे)। नेटफ्लिक्स ने आगामी मिस्ट्री थ्रिलर फिल्म 'हसीन दिलरुबा' का पहला ट्रेलर जारी कर दिया है। जिसमें तापसी पन्नू, विक्रांत मैसी और हर्षवर्धन राणे हैं। टीजर की तरह ही, ट्रेलर भी काफी धमाकेदार है। जो दर्शकों को पेचीदा लव ट्राएंगल मर्डर मिस्ट्री दिखाने वाला है। 'हसीन दिलरुबा' का ट्रेलर देखकर फैंस काफी उत्साहित हो गए हैं।

क्या है हसीन दिलरुबा की कहानी
'हसीन दिलरुबा' का ट्रेलर, जिसमें प्यार, वासना, छल और हत्या का खेल है। यह दर्शकों को रानी कश्यप (तापसी पन्नू द्वारा अभिनीत) के किरदार से मिलवाता है, जो रिशु (विक्रांत मैसी की भूमिका निभाई) के साथ शादी करती है। ट्रेलर के कुछ सेकंड में, रिशु एक विस्फोट में अपनी जान गंवा देता है और रानी हत्या के मामले में मुख्य संदिग्ध बन जाती है। हर्षवर्धन के कैरेक्टर के साथ रानी के अफेयर के भी सीन हैं, उनका आदर्श पत्नी नहीं होना, और रिशु को उनके इरादों पर संदेह होना ही फिल्म के सस्पेंस को और बढ़ा देता है।

View this post on Instagram A post shared by Taapsee Pannu (@taapsee)

मर्डर मिस्ट्री में फंसी तापसी
सीआईडी ​​स्टार आदित्य श्रीवास्तव ने पुलिस अफसर का रोल निभाया है। पुलिस को रानी पर शक होता है अब उसे खुद को निर्दोष साबित करना है। एक महिला जिसका दिल उपन्यास में कैद शब्दों की तरह जीने के लिए तरसता है, खुद को अपने ही पति की हत्या में उलझा हुआ पाती है। विनील मैथ्यू द्वारा निर्देशित 'हसीन दिलरुबा' को कनिका ढिल्लों ने लिखा है। मर्डर मिस्ट्री, जो 2 जुलाई को नेटफ्लिक्स पर प्रीमियर के लिए तैयार है, का निर्माण आनंद एल राय के कलर येलो प्रोडक्शन और टी-सीरीज ने किया है।

फिल्म को लेकर एक्टर्स एक्साइटेड
फिल्म को लेकर विक्रांत मैसी ने कहा, "हसीन दिलरुबा हास्य, विचित्रता, बदला और रोमांस का एकदम सही मिश्रण है। मुझे उम्मीद है कि यह दर्शकों को उतना ही आश्चर्यचकित करेगा जितना मैंने पहली बार सुना था। इसकी शूटिंग करना एक रोमांचक अनुभव था।' इसे जोड़ते हुए, तापसी पन्नू ने कहा, "हसीन दिलरुबा एक ऐसी फिल्म थी, जिस दिन मैंने कनिका से मूल विचार सुना, उस दिन के बारे में मुझे बहुत मजबूत भावना थी। दुर्भाग्य से, मैं फिल्म के लिए पहली पसंद नहीं थी और यह बाद में मेरे पास आई। उनके सभी विकल्प समाप्त हो गए थे।'

Posted By: Abhishek Kumar Tiwari