आज चली साउथ अफ्रीकी बोर्ड की बैठक के बाद हशिम अमला को अफ्रीका टेस्ट टीम का कप्तान बनाया गया है.


बैठक ने लिया एहम फैसलाभारतीय मूल के साउथ अफ्रीकी दिग्गज बल्लेबाज हाशिम अमला को टेस्ट टीम का नया कप्तान नियुक्त किया गया है. क्रिकेट साउथ अफ्रीका (सीएसए) ने मंगलवार को यह जानकारी दी. ग्रीम स्मिथ के कप्तानी छोड़ने के बाद ये जगह अब हशिम अमला को दी गई है. दक्षिण अफ्रीका की टेस्ट टीम की कमान संभालने की दौड़ में स्टार बल्लेबाज एबी डिविलियर्स और हाशिम अमला सबसे प्रमुख उम्मीदवार थे. क्रिकेट दक्षिण अफ्रीका(सीएसए) के बोर्ड की मंगलवार को हुई बैठक में ये एहम फैसला लिया गया. स्मिथ पिछले 10 सालों से टीम के कप्तान थे.जुलाई में पहली सीरीज


दक्षिण अफ्रीका की रिकॉर्ड 109 टेस्ट मैचों में कप्तानी करने वाले स्मिथ ने मार्च में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीसरे और आखिरी टेस्ट मैच के बाद संन्यास ले लिया था. राष्ट्रीय चयनकर्ताओं ने कप्तान पद के लिए अपनी सिफारिश कर दी थी, लेकिन आखिरी फैसला बोर्ड को करना लिया. टीम के नए कप्तान अमला की पहली सीरीज जुलाई में श्रीलंका के खिलाफ होगी.कप्तानी को तैयार

डिविलियर्स अभी 30 साल के हैं और वो स्मिथ के साथ टीम के उपकप्तान थे. इसके अलावा वो वनडे टीम के कप्तान भी हैं. उन्होंने खुद टेस्ट टीम की अगुआई करने की इच्छा जताई है. अमला को 2011 में वनडे टीम का उपकप्तान बनाया गया था. उन्होंने तीन मैचों में टीम की अगुआई भी की, लेकिन पिछले साल उन्होंने यह पद छोड़ दिया है, लेकिन अमला ने अब चयनकर्ताओं को बताया था कि वो टेस्ट टीम की कप्तानी के लिए तैयार हैं.

Posted By: Subhesh Sharma