अफ्रीकी टीम के ओपनिंग बल्लेबाज हाशिम अमला ने सबसे तेज 4000 वनडे रनों का रिकार्ड किया अपने नाम.


मेरे लिए बेहद अजीब हैहाशिम अमला द्वारा सर विवियन रिच‌र्ड्स के सबसे तेज 4000 वनडे रन के रिकॉर्ड को तोड़ने पर अमला ने कहा कि उन्हें इस रिकॉर्ड को दर्ज करने के बाद बेहद अजीब लग रहा है क्योंकि उन्हें अब भी विश्वास नहीं हो रहा कि उन्होंने महानतम सर विव का रिकॉर्ड तोड़ दिया.शतक से पूरे किए 4000डरबन में अपनी शतकीय पारी के दौरान अमला (100) ने 59 रन बनाते ही 81 मैचों में 4000 रन बनाने का पूर्व कैरेबियाई दिग्गज रिच‌र्ड्स का रिकॉर्ड तोड़ दिया. सर विव ने 88 मैचों में 4000 रन पूरे किए थे और अमला ने 7 मैच पहले ही यह मुकाम हासिल किया है. सर रिच‌र्ड्स इज ग्रेट
अमला ने कहा, 'मैं इस रिकॉर्ड को लेकर काफी खुश हूं, लेकिन थोड़ा अजीब भी लग रहा है क्योंकि मैंने सर विव का रिकॉर्ड तोड़ा है जो कि असली मास्टर ब्लास्टर है, असली महानतम बल्लेबाज हैं. वो हर लिहाज से किसी से भी ज्यादा इसके हकदार हैं. भाग्यशाली हूं कि उनसे कई बार मिलने का मौका भी मिला, इसलिए यह थोड़ा और अजीब है. अगर वो आगे रहते तो यह फिट बैठता. आजकल वनडे क्रिकेट बहुत होता है इसलिए मुमकिन है कि कोई ना कोई आगे आकर फिर इस रिकॉर्ड को भी पार कर जाएगा.'Hindi news from Sports news desk, inextlive

Posted By: Subhesh Sharma