साउथ अफ्रीका के दिग्गज बल्लेबाज हाशिम अमला ने गुरुवार को इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास ले लिया। अमला करीब 11 साल से क्रिकेट खेलते आ रहे। अमला को उनकी रिकाॅर्डतोड़ बैटिंग के लिए जाना जाता है। जो रिकाॅर्ड कोहली बनाते थे अमला उसे तोड़ देते थे।


कानपुर। साउथ अफ्रीका के दाएं हाथ के मध्यक्रम बल्लेबाज हाशिम अमला ने इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कह दिया है। साल 2008 में पहला वनडे खेलने वाले अमला ने 11 साल के करियर में कई कीर्तिमान स्थापित किए। अमला उम्र में भले ही विराट से बड़े हों लेकिन वह कोहली के रिकाॅर्ड लगातार छोटे करते आए हैं। आइए देखें एक झलक..सबसे तेज 2000 रनवनडे में सबसे तेज 2000 रन बनाने का रिकाॅर्ड हाशिम अमला के ही नाम है। अमला साल 2011 में मात्र 40 पारियां खेलकर दो हजारी बन गए थे। बता दें विराट कोहली को वनडे में 2000 रन बनाने के लिए 53 पारियां खेलनी पड़ी थीं।सबसे तेज 3000 रन


वनडे में सबसे तेज 3000 रन बनाने वाले भी हाशिम अमला ही हैं। अमला ने 2012 में 57 पारियां खेलकर यह मुकाम हासिल कर लिया था। जबकि कोहली को यहां तक पहुंचने में 75 पारियां खेलनी पड़ी थीं।सबसे तेज 4000 रनहाशिम अमला ने वनडे में सबसे तेज 4000 रन बनाए हैं। अमला को यहां तक पहुंचने में 81 पारियां खेलनी पड़ी थीं। विराट कोहली ने चार हजार रन बनाने के लिए 93 पारियां खेली थीं।सबसे तेज 5000 रन

वनडे में सबसे तेज 5000 रन बनाने वाले बल्लेबाज भी हाशिम अमला ही हैं। अमला ने साल 2015 में 101 पारियां खेलकर ये मुकाम छुआ था जबकि कोहली को यहां पहुंचने के लिए 114 इनिंग्स खेलनी पड़ी थीं।सबसे तेज 6000 रनवनडे में सबसे तेज छह हजार रन बनाने का रिकार्ड विराट कोहली के नाम था। कोहली ने 2014 में 136 पारियों में ये इतिहास रच दिया था मगर अमला ने अगले ही साल विराट का रिकाॅर्ड तोड़ते हुए 123 पारियों में 6 हजार रन बना दिए।सबसे तेज 7000 रनवनडे में सबसे तेज 7000 रन सबसे पहले विराट कोहली ने बनाए थे। कोहली ने 2016 में 161 पारियों में यह मुकाम हासिल किया था जिसे अमला ने अगले साल ही 150 पारियों में इसे हासिल कर लिया।सबसे तेज 12 शतकहाशिम अमला सबसे तेज 12 शतक लगाने के मामले में भी कोहली को पीछे छोड़ चुके हैं। विराट कोहली ने 83 पारियां खेलकर सबसे तेज 12 शतक बनाए थे और 90 पारियों में ऐसा करने वाले ऑस्ट्रेलिया के डेविड वॉर्नर को पीछे छोड़ा था। हालांकि, अमला ने केवल 81 वनडे पारियों में 12 शतक बनाकर कोहली का रिकॉर्ड तोड़ दिया था।सबसे तेज 24 शतक

वनडे रिकॉर्ड की बात करें तो अमला लगातार कोहली को टक्कर देते आ आए हैं। अमला ने 2017 में कोहली के सबसे तेजी से 24 वनडे शतक बनाने के रिकॉर्ड को तोड़ दिया था। हाशिम अमला ने 142 पारियों में यह मुकाम हासिल किया है। वहीं, कोहली ने 24 शतक लगाने के लिए 161 पारियां खेली थीं।साउथ अफ्रीका के सबसे दिग्गज बल्लेबाजइंटरनेशनल क्रिकेट में हाशिम अमला ने ऐसे कई रिकाॅर्ड बनाए हैं जिसे उनसे पहले किसी अफ्रीकी बल्लेबाज ने नहीं बनाए।सबसे ज्यादा वनडे शतकहाशिम अमला वनडे क्रिकेट में सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले साउथ अफ्रीकी बल्लेबाज हैं। अमला के नाम 27 शतक हैं।सबसे बड़ी साझेदारीहाशिम अमला ने क्विंटन डी काॅक के साथ मिलकर वनडे क्रिकेट में साउथ अफ्रीका की तरफ से सबसे बड़ी साझेदारी की है। साल 2017 में बांग्लादेश के खिलाफ अमला और क्विंटन ने मिलकर 282 रनों की पार्टनरशिप की थी।तिहरा शतक लगाने वाले इकलौते अफ्रीकीहाशिम अमला टेस्ट में तिहरा शतक लगाने वाले इकलौते अफ्रीकी बल्लेबाज हैं। अमला ने 2012 में द ओवल मैदान पर इंग्लैंड के खिलाफ 311 रन की पारी खेली थी।

Posted By: Abhishek Kumar Tiwari