Patna: दैनिक जागरण के चौदहवें स्थापना दिवस पर भारतीय नृत्य कला मंदिर के मुक्ताकाश मंच पर अखिल भारतीय हास्य कवि सम्मलेन आयोजित किया गया. इस दौरान देश के जाने-माने कवियों ने अपनी बातों से पटनाइट्स को लोट-पोट कर दिया.


कई चीजें सोचने पर मजबूर कर दियाराहत इंदौरी की मखमली आवाज और डॉ। सुमन दुबे की गायिकी ने दर्शकों को कई चीजें सोचने पर मजबूर कर दिया। अशोक चक्रधर की तुकबंदी जहां लोगों को पसंद आयी, वहीं धमचक मुलतानी की और डॉ। सुनील जोगी की बातों दिल तक पहुंच गई। सुरेश अवस्थी सहित कई कवियों ने ऐसा समां बांधा कि सभी मंत्रमुग्ध हो गए। इससे पूर्व प्रोग्राम की शुरुआत दीप प्रज्ज्वलन और पुष्प अर्पण के साथ हुई। इस दौरान जागरण परिवार के सभी ऑफिशियल्स मौजूद थे।

Posted By: Inextlive