यूपी के हाथरस में कथित सामूहिक दुष्कर्म पीड़िता का परिवार खुद को असुरक्षित महसूस कर रहा है। पीड़ित परिवार दिल्ली शिफ्ट होना चाहता है। इतना ही नहीं उसने मामले को भी दिल्ली ट्रांसफर करने की मांग की है।


हाथरस (एएनआई)। उत्तर प्रदेश के हाथरस में हुई कथित सामूहिक दुष्कर्म और माैत की घटना के बाद पीड़िता के परिजनों को डर सता रहा है। पीड़ित परिवार चाहता है कि मामला दिल्ली स्थानांतरित कर दिया जाए। इस संबंध में पीड़िता के भाई ने शुक्रवार को न्यूज एजेंसी एएनआई से कहा कि परिवार चाहता है कि मामला दिल्ली में स्थानांतरित कर दिया जाए। हम भी वहां शिफ्ट होना चाहते हैं। हम चाहते हैं कि जहां रहे सुरक्षित रहें। सरकार को इस संबंध में हमारी मदद करनी चाहिए। हम उन पर निर्भर हैं। परिवार की यही मांग है। आरोपी और पीड़ित परिवार से पूछताछ कर रही सीबीआई


वहीं इसके पहले गुरुवार को भी जब इस मामले की सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई हुई थी तब भी पीड़ित परिवार ने अपील की थी कि इस मामले का ट्रायल दिल्ली में हो। हाथरस मामले की जांच केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) अपने हाथाें में ले चुकी है। मामले की जांच के दाैरान वह आरोपी और पीड़ित परिवार से पूछताछ कर रही है। इसके अलावा घटना स्थल पर भी जांच-पड़ताल कर रही है। कथित सामूहिक दुष्कर्म के मामले के आरोपियों की पहचान संदीप, रवि, रामू और लवकुश के रूप में हुई।

पीड़िता के अंतिम संस्कार वाले घटना स्थल से लिए गए सैंपल

सीबीआई ने गुरुवार को आरोपियों के परिजनों से और बुधवार को हाथरस पीड़ित के परिवार के सदस्यों से पूछताछ की। वहीं मंगलवार को उस जगह के सैंपल लिए जहां 30 सितंबर को कथित दुष्कर्म की शिकार पीड़िता का अंतिम संस्कार किया गया था। सीबीआई ने हाथरस में कृषि विभाग से संबंधित परिसर में एक कैंप कार्यालय स्थापित किया है। हाथरस में 14 सितंबर को सामूहिक दुष्कर्म की शिकार 19 साल की युवती ने घटना के करीब 15 दिन बाद इस दुनिया को अलविदा कह दिया।

Posted By: Shweta Mishra